Home > स्थानीय समाचार > आम आदमी चिटफंड प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित चिटफंड निवेशकों के साथ काकोरी शहीद स्मारक से सांकेतिक पदयात्रा निकाली।

आम आदमी चिटफंड प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित चिटफंड निवेशकों के साथ काकोरी शहीद स्मारक से सांकेतिक पदयात्रा निकाली।

लखनऊ। आम आदमी पार्टी चिटफंड प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राम सागर शुक्ला द्वारा पीड़ित चिटफंड निवेशकों के साथ काकोरी स्थित शहीद स्मारक से कैसरबाग शहीद स्मारक तक पदयात्रा निकाली थी। शहर में धारा 144 लागू होने के कारण पदयात्रा निकालने की अनुमति नहीं मिल सकी। जिसके कारण आज केवल सांकेतिक रूप से काकोरी शहीद स्मृति उद्यान तक पदयात्रा निकाली गई। डॉ० राम सागर शुक्ला ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में रजिस्टर्ड रियल स्टेट कंपनियों एवं मल्टी इस्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटियों को सेबी के द्वारा बंद किया गया था जो कि किसी न किसी विभाग से रजिस्टर्ड थी, जिनमें हजारों संस्थाएं सरकारी वित्त मंत्रालय से रजिस्टर्ड थी। 2 फरवरी 2016 को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा P.A.C.L LTD का निर्णय आया था की कंपनियों की प्रॉपर्टी को बेचकर 6 माह के अंदर निवेशकों का भुगतान कराया जाए, साथ ही रिटायर्ड जज आर० एम० लोढ़ा की देख रेख में इस कार्य को किया जाना सुनिश्चित हुआ था। लगभग 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी निवेशक दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, बहुत सारे निवेशकों ने अपनी गाढ़ी कमाई की रकम ना वापस होने के कारण आत्महत्या भी कर ली है बहुत सारे कार्यकर्ता अपने घरों को छोड़कर दूसरी जगह पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं ऐसी स्थिति को देखते हुए सभी निवेशको ने सेबी और लोढ़ा कमेटी से 11 सूत्री मांगों को लेकर शहीद स्मारक काकोरी से पैदल मार्च निकाला। चिटफंड प्रकोष्ठ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता विकास त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग शशी मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार रावत, प्रदेश सचिव रवि प्रकाश सैनी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *