Home > स्थानीय समाचार > 38 करोड़ से अधिक की सरकारी भूमियों को कराया गया कब्ज़ा मुक्त

38 करोड़ से अधिक की सरकारी भूमियों को कराया गया कब्ज़ा मुक्त

लखनऊ । नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह जी के निर्देशानुसार नगर में अवैध कब्जेदारों पर कार्यवाही एवं सरकारी भूमियों/संपत्तियों को कब्ज़ा मुक्त करवाये जाने हेतु लगातार सघन अभियान चलाए जा रहे हैं।अभी तक करोड़ो रुपयों की विभिन्न सरकारी भूमि/संपत्ति, जो विगत लंबे समय से कब्जे में थीं, उन्हें खाली करवाया जा चुका है।  नगर आयुक्त महोदय श्री इन्द्रजीत सिंह जी के निर्देश के क्रम व अपर नगर आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में तहसीलदार श्री अरविन्द्र पाण्डेय एवं नायब तहसीलदार श्री संजय सिंह के नेतृत्व में लेखपाल श्री सुभाष कौशल, श्री राकेश यादव, श्री लालू प्रसाद, श्री आलोक कुमार, व तहसील के लेखपाल एवं नगर निगम ई०टी०एफ० की उपस्थिति में जे०सी०बी० द्वारा ग्राम-अमराईगांव की गाटा संख्या-351 क्षेत्रफल 3.056 हे० राजस्व अभिलेखों में तालाब दर्ज भूमि को राजस्व स्टाफ के साथ संयुक्त पैमाइश कर तालाब पर स्थापित अवैध अतिक्रमणकर्ताओं के अवैध निर्माण को तोड़कर हटा दिया गया। पक्के निर्माण पर पी०पी० एक्ट के अन्तर्गत वाद दायर कर किया गया। अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि की बाजारू कीमत लगभग रू0 20 करोड़ (200000000.00) से अधिक होगी। नगर आयुक्त महोदय श्री इन्द्रजीत सिंह जी के निर्देश के क्रम व अपर नगर आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में तहसीलदार श्री संजय सिंह कनौजिया के नेतृत्व में नायब तहसीलदार श्री संजय कटियार एवं राजस्व निरीक्षक श्री अविनाश चन्द्र तिवारी तथा लेखपाल श्री विनोद कुमार, श्री राकेश यादव, श्री संदीप यादव, श्री राजेन्द्र यादव, व तहसील के लेखपाल एवं नगर निगम ई०टी०एफ० की उपस्थिति में जे०सी०बी० द्वारा ग्राम-माढ़रमऊ की गाटा संख्या-91 क्षेत्रफल 0.535 हे०, गाटा संख्या-68 क्षेत्रफल 0.051 हे० गाटा संख्या-143 क्षेत्रफल 0.837 हे० राजस्व अभिलेखों में तालाब तथा गाटा संख्या-217 क्षेत्रफल 0.266 हे0 राजस्व अभिलेखों में बंजर दर्ज भूमि को राजस्व स्टाफ के साथ संयुक्त पैमाइश कर तालाब पर स्थापित अवैध अतिक्रमणकर्ताओं के अवैध निर्माण को तोड़कर हटा दिया गया। पक्के निर्माण पर पी०पी० एक्ट के अन्तर्गत वाद दायर कर किया गया। अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि की बाजारू कीमत लगभग रू0 17 करोड़ छत्तीस लाख छहछठ हजार (173666000.00) से अधिक होगी। ग्राम जेहटा लखनऊ की खसरा संख्या 1892, 1894 जो क्रमशः पामि व नई परती खाते में दर्ज है, और नगर निगम में निहित सम्पत्ति है। अपर नगर आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव जी के निर्देश के क्रम में उपरोक्त खसरा संख्याओं पर भू-माफियाओं द्वारा की जा रही अवैध आवासीय प्लाटिंग को आज दिनांक 09-06.2024 को श्री राजेन्द्र कुमार नायब तहसीलदार जोन- 6 की अगुवाई में पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में शान्तिपूर्ण माहौल में हटवा दिया गया है। उक्त अवैध कब्जे से 33153 वर्ग फुट भूमि खाली कराई गई है। जिसका बाजारू कीमत लगभग 2 करोड़ 65 लाख 22 हजार 4 सौ रुपये है। इस अवसर पर श्री अविनाश चन्द्र तिवारी राजस्व निरीक्षक नगर निगम व नगर निगम के लेखपाल श्री सैफुल हक व लेखपाल श्री अजीत तिवारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *