Home > स्थानीय समाचार > 33वीं सब-जूनियर व 42वीं जूनियर नेशनल खो-खो हेतु चयन 3 दिसम्बर को

33वीं सब-जूनियर व 42वीं जूनियर नेशनल खो-खो हेतु चयन 3 दिसम्बर को

लखनऊ । 33वी सब जूनियर और 42वी जूनियर नेशनल खो खो चौम्पियनशिप हेतु उत्तर प्रदेश टीम का चयन ट्रायल भारतीय खो खो संघ के निर्देशन में शाहजहापुर के रेलवे ग्राउंड रोजा में 3 दिसम्बर को आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी भारतीय खो खो संघ के कोआर्डिनेटर रविकांत मिश्रा ने दी और बताया कि फेडरेशन की ओर से ट्रायल केिआर्डनेटर नरेंद्र त्यागी की देखरेख में ट्रायल होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश खो खो की बालक एव बालिका वर्ग में टीम का चयन होगा। जिसके चयनकर्ता सुधा तिवारी, डा. प्रीती, डा. हर्षिता, राधेश्याम यादव, अरुण प्रताप सिंह, सपना पाण्डे, एस0 पी0 वामानिया, प्रदीप कुमार दबास होगें। जिला सचिव, अजीत सिंह यादव ने जानकारी देते हुये बताया कि सब जूनियर खो-खो की नेशनल चैंपियनशिप 13 से 17 दिसम्बर तक कर्नाटक में तथा जूनियर खो-खो नेशनल चैंपियनशिप 26 से 30 दिसम्बर तक छत्तीसगढ़ में आयोजित की जायेगी। खो-खो फेडरेशन ऑफ इण्डिया की तरफ से यह अपील की सभी इच्छुक खिलाड़ी पूरे प्रदेश से अधिक से अधिक संख्या में इस चयन ट्रायल में प्रतिभाग करें। अधिक जानकारी व दिशानिर्देश प्राप्त करने हेतु नरेन्द्र मोबाइल संख्या 9450413681 और रविकान्त मिश्रा मोबाइल 9335424899 पर संपर्क कर सकते है। साथ ही खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। चयन ट्रायल के सम्बन्ध में फेडरेशन के महासचिव एम0 एस0 त्यागी द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *