Home > स्थानीय समाचार > डीएम ने दिए 102 स्कूलों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश

डीएम ने दिए 102 स्कूलों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश

लखनऊ । मिजिल्स रुबैला अभियान के संबंध में टास्क फोर्स की दूसरी बैठक जिला अधिकारी श्री कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में जिला अधिकारी कार्यालय के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई। बैठक में 26 नवंबर से प्रारंभ होने वाले मीजल्स रूबेला अभियान की समीक्षा की गई । एस एम ओ एनपीएसपी डॉ सुरभि त्रिपाठी ने बताया कि 102 स्कूल अभी भी ऐसे हैं जो अपने यहां पढ़ने वाले छात्रों की सूचना नहीं दे रहे हैं, इस पर जिलाधिकारी महोदय ने नाराजगी प्रकट की और बैठक में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर मुकेश सिंह को निर्देश दिया कि इन स्कूलों को तुरंत नोटिस दिया जाए और 1 सप्ताह के अंदर इनकी मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाए। बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एम के सिंह ने बताया कि लखनऊ में 1755062 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है, जिन्हें एमआर वैक्सीन का टीकाकरण किया जाना है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पहले 2 सप्ताह स्कूल में तथा उसके बाद के 2 सप्ताह समुदाय में आंगनवाड़ी केंद्रों ,प्राइमरी स्कूलों, पंचायत घरों तथा सत्र स्थलों पर एमआर वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 9 माह से 15 वर्ष के प्रत्येक बच्चे को यह टीका लगाया जाएगा, चाहे उन्हें पहले यह टीका दिया जा चुका हो। यह एक *एडिशनल डोज* *है जो सभी बच्चों को दी जानी है। जिला अधिकारी ने बताया कि सन् 2020 तक खसरे के उन्मूलन का लक्ष्य है, तथा कंजिनाइटल रूबेला सिंड्रोम को नियंत्रित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है ।इस अभियान में लखनऊ में 5292 स्कूल है जिसमें 1922 सरकारी तथा 3370 निजी स्कूल है। त्रिपाठी ने बताया कि 1611 स्कूलों में पेरेंट्स टीचर मीटिंग हो चुकी है किंतु रेडक्रॉस , अलीगंज में नोडल ट्रेनिंग तथा पेरेंट्स टीचर मीटिंग अभी नहीं हुई है। इस पर जिलाधिकारी महोदय ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज की अधीक्षिका को चार्जशीट जारी करने के आदेश दिए ।उन्होंने कहा किin अभियान समाप्ति के बाद जहां भी 95% से कम कवरेज होगा उन्हें चार्जशीट देकर टरमिनेट करने का आदेश दे दिया जाएगा ।उन्होंने सभी स्वास्थ शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे 27 नवंबर तक माइक्रो प्लान तथा स्कूलों की सूची बना ले। सभी स्कूलों का व्हाट्सएप ग्रुप बना लें तथा पेरेंट्स टीचर मीटिंग की रोजाना की प्रगति से अवगत कराएं। बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भी उपस्थित थे बैठक में डॉक्टर संदीप शाही ,जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तथा सभी टीकाकरण की इकाइयों के प्रभारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *