Home > स्थानीय समाचार > कूड़े के मौके पर निस्तारण के लिये नगर निगम में हुआ कार्यशाला का आयोजन

कूड़े के मौके पर निस्तारण के लिये नगर निगम में हुआ कार्यशाला का आयोजन

रंजीव ठाकुर
लखनऊ । स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अर्न्तगत बुधवार को राजधानी के नगर निगम मुख्यालय में नगर निगम सदन हॉल में स्रोत पर ही कूडे़ का पृथक्कीकरण विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में घर-घर से निकलने वाले सॉलिड वेस्ट को घर के स्तर पर ही बॉयोडीग्रेडीएबल और नॉन बॉयोडीग्रेडीएबल कूड़े को अलग-अलग किये जाने एवं बॉयोडीग्रेडीएबल कूडे़ से कम्पोस्ट तैयार करने की विधि के सम्बन्ध में भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय, नई दिल्ली से आयी रचना सिंधवानी ने विस्तार से चर्चा की। सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र्र नगर की छात्राओं द्वारा स्वच्छ भारत मिशन विषय पर अपने विचार लिखने के साथ ही ड्राइंग के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया। सभी छात्राओं को नगर निगम के कार्यवाहक महापौर सुरेश अवस्थी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यशाला में कूडे़ के पृथक्कीकरण एवं सफाई के सम्बन्ध में लघु फिल्म भी दिखाई गयी। कार्यशाला में उदयराज सिंह, नगर आयुक्त, पी.के. श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त, विनोद सिंघल, मा. पार्षद एवं उनके क्षेत्र के नागरिक, जो कूड़े से कम्पोस्ट तैयार करते है, समाजसेवी संस्था-सामाजिक शोध नेटवर्क संस्थान, विज्ञान फाउन्डेशन, वाटर ऐड, दलितोत्थान परिवर्तन समिति, ‘पृथ्वी’ के प्रतिनिधियों के साथ ही जोन 7 के इस्माइलगंज व मटियारी क्षेत्र की महिलाओं, मे. इकोग्रीन एनर्जी प्रा. लि., डा. पी.के सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डा. रश्मि गर्ग, सुश्री नन्दिनी कृष्णा, नगरीय निकाय निदेशालय से सीमा सिंह एवं नगर निगम के सफाई निरीक्षको व महिला कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पर्यावरण अभियन्ता इं. पंकज भूषण द्वारा कार्यशाला को सफल बनाने हेतु समस्त उपस्थित जनों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये घर के स्तर पर ही कूड़े को अलग-अलग किये जाने एवं 05 जून 2017 से इस हेतु एक विशेष अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।  कार्यशाला के उपरान्त शहरी विकास मंत्रालय, नई दिल्ली से आयी रचना सिंधवानी द्वारा शिवरी स्थित सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट प्लान्ट का निरीक्षण कर प्री-सॉर्टिंग एवं कूडे़ से तैयार की जा रही कम्पोस्ट के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *