Home > स्थानीय समाचार > कपड़ा मंत्री भारत सरकार से मुलाकात कर प्रदेश की बन्द  कपड़ा मिलों को चालू कराने का अनुरोध- सतीश महाना

कपड़ा मंत्री भारत सरकार से मुलाकात कर प्रदेश की बन्द  कपड़ा मिलों को चालू कराने का अनुरोध- सतीश महाना

 लखनऊ, (आरएनएस ) प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री  सतीश महाना ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्यमियों की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील और जागरूक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बन्द हो चुकी कपड़ा मिलों को यथाशीघ्र क्रियाशील कराने हेतु हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने अपने सहयोगी औद्यागिक विकास राज्य मंत्री  सुरेश राणा के साथ इस दिशा में सक्रिय कदम बढ़ाते हुए 17 अप्रैल, 2017 को कपड़ा मंत्री भारत सरकार  स्मृति ईरानी से मुलाकात कर बन्द कपड़ा मिलों को चालू कराने का अनुरोध भी किया है। उन्होंने प्रदेश में टेक्सटाईल हब बनाने हेतु कपड़ा मंत्री जी से गहन विचार विमर्श किये। उन्होंने कहा कि बन्द कपड़ा मिलों को रिवाइवल करने हेतु शीघ्र प्लान बनाया जायेगा।श्री महाना ने बताया कि कपड़ा मंत्री भारत सरकार श्रीमती ईरानी यथाशीघ्र भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार की सम्बन्धित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर इस विषय में आवश्यक निर्णय लेंगी। उन्होंने कहा कि लिये गये निर्णय को क्रियान्वित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निरन्तर प्रयास से शीघ्र ही प्रदेश में औद्योगिक विकास के अनुकूल बेहतर माहौल बनाया जाय। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *