Home > लाइफस्टाइल > जीएसआरएम कॉलेज की धोथाधड़ी के खिलाफ बीएससी नर्सिंग के पीड़ित छात्र छात्रायों ने किया जमकर प्रदर्शन

जीएसआरएम कॉलेज की धोथाधड़ी के खिलाफ बीएससी नर्सिंग के पीड़ित छात्र छात्रायों ने किया जमकर प्रदर्शन

लखनऊ | जीएसआरएम मेमोरियल ऑफ नर्सिंग कॉलेज के खिलाफ बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के करीब 40 छात्रों ने मंगलवार को सुबह हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर जोरदार प्रदर्शन कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ डरना प्रदर्शन किया | यह संसथान लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र स्थित है । छात्रों ने कॉलेज में पूरे बैच को ही फेल करने का आरोप कालेज प्रशासन पर लगाया है | इससे छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश व्याप्त है। सभी प्रदर्शन करियों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग को प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है |
छात्र छात्रायों के भविष्य के साथ खिलवाड़ की कॉलेज प्रशासन का एक सोचा समझा कदम
मौजूद छात्र छात्रायों ने बताया कि सभी छात्र छात्राएं जीएसआरएम कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग लखनऊ में बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र हैं। इस कॉलेज की मान्यता किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में है। इंट्रेंस परीक्षा के बाद काउंसलिंग हुई थी , फिर उसके बाद हम लोगों को इस कॉलेज में प्रवेश दिया गया था । हमारी प्रथम वर्ष की परीक्षा 4 सितंबर 2017 से शुरू होकर 12 सितंबर 2017 को समाप्त हो गई। इसका रिजल्ट 4 फरवरी 2018 को आया। छात्र छात्रायों की मानें तो उनको बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष 2017 के बैच में जानबूझकर फेल कर दिखाया गया है । पूरे बैच के विद्यार्थी को फेल करके कॉलेज प्रशासन छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
राजनैतिक रसूख की धमकी दे रहा है कॉलेज प्रशासन
सभी प्रदर्शन कारी छात्र-छात्राओं ने बताया कि हम सभी 2017 बैच के बीएससी नर्सिंग विद्यार्थियों को एक साथ जानबूझ कर फेल किया गया। कॉलेज प्रशासन लगातार छात्र-छात्राओं को अपने राजनैतिक रसूख की धमकी दे रहा है। केजीएमयू के जिम्मेदार अधिकारियों ने कॉलेज प्रशासन की गलती कहकर अपना पल्ला झड़ते नजर आ रहे हैं।
छात्र-छात्राओं का नेट पर भी अपलोड नहीं किया गया रिजल्ट
सभी पीड़ित छात्र-छात्राओं ने कहा कि हमारे रिजल्ट को अभी तक नेट पर भी अपलोड नहीं किया गया है । जबकि अन्य नर्सिंग कॉलेज के रिजल्ट नेट पर अपलोड हो चुके हैं। जब हम अपना रोल नंबर नेट पर सर्च करते हैं तो इनवैलिड रोल नंबर लिखकर आ रहा है। जीएसआरएम के प्रिंसिपल कॉलेज के पेपर पर कोई और हैं, जबकि संचालन कोई और कर रहा है। हम सभी के प्रैक्टिकल के लिए अस्पताल की सुविधा नहीं है।
कालेज प्रशासन दूसरे सेमेस्टर की फीस के लिए बना रहा है दबाव
सभी पीड़ित छात्र छात्राओं से परीक्षाफल आने से पूर्व द्वितीय वर्ष की फीस की मांग तरह तरह की धमकी देकर लगातार कॉलेज प्रशासन कर रहा है। कॉलेज में अलग-अलग मुद्दों को लेकर अवैध रूप से फीस जमा करवाई जा रही है। जिसकी कोई रसीद भी नहीं दी जा रही है। छात्र छात्राएं चाहते हैं कि हमारे भविष्य को देखते हुए हमें किसी अन्य कॉलेज में द्वितीय वर्ष में प्रवेश दिलाया जाए। कॉलेज की पूरी जांच की जाए और कॉलेज के ऊपर वैधानिक कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *