Home > लाइफस्टाइल > आंगनवाडी कार्यकत्रियों के समर्थन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की मुख्यमंत्री से मांग

आंगनवाडी कार्यकत्रियों के समर्थन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की मुख्यमंत्री से मांग

लखनऊ। राजधानी में आंगनवाडी कार्यकत्रियों पर हुए लाठीचार्ज और उनके प्रदर्शन के कारण हो रही ट्रैफिक की समस्याओं को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र0 ने बुधवार को शासन से अपील की है। मुख्यमंत्री से मांग करते हुए परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने कहा कि आंगनवाडी कार्यकत्रियों और आशा बहुओं द्वारा विगत 02 दिनों से उ0प्र0 की राजधानी लखनऊ में आन्दोलनरत है, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बाधित हो के साथ ला एण्ड आर्डर की समस्या खड़ी हो रही है। जिला प्रशासन व संगठन के मध्य तारतम्य न बन पाने के कारण स्थिति विकराल रुप ले रही है।
उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार में जब अत्याधिक धरना प्रर्दशन हो रहे थे तब तत्कालीन मुख्य सचिव द्वारा अपने आदेश में जनपदीय स्तर पर प्राथामिकता से समस्याओं के निराकरण व विभागीय कर्मचारी संगठन में नियमित वार्ताएं करने हेतु निर्देशित किया गया था। महामंत्री शिवबरन सिंह यादव ने कहा कि यदि उसका पालन हो तब शायद कुछ हद तक इसमें कमी आ सकती है। विडम्बना की बात तो यह है कि इन पर रात को पानी की बौछार की जा रही है लाठीचार्ज किया जा रहा है। मात्र 1 जोडी कपडों को लेकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रही अल्प वेतन भोगी गरीब कर्मी जिन्हें पूरे माह कार्य करने पर मात्र 3000 ही मानदेय मिलता है जो मनरेगा नीति/सेवा नीति सभी के विरूद्ध है उन्हें इन पर लाठी चार्ज किया गया। सैकड़ों संख्या में भी महिलायें घायल पड़ी है। शासन में इनकी वार्ता के समय काफी महिलायें असहमत थी परिषद की मांग है कि आगनवाड़ी कार्यकत्रियों पर अमानवीय कृत्च की उच्च स्तर पर जाँच कराकर समयबद्ध रुप से समाधान निकाला जाना चाहिये। और इन्हें न्याय मिलना चाहिये । इस प्रकार को दमनात्मक कार्यवाहियों से बचना चाहिये। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र0 इस प्रकार की कार्यवाहियों का विरोध करता है। परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी, महामंत्री शिवबरन सिंह यादव द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह जल्द आगनवाड़ी कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *