Home > अन्तर्राष्ट्रीय समाचार > विकास खण्ड बभनजोत में इवनिंग मॉर्निंग फॉलोअप के लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया

विकास खण्ड बभनजोत में इवनिंग मॉर्निंग फॉलोअप के लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया

मोहम्मद खालिद

खोड़ारे गोण्डा :विकासखंड बभजोत में इवनिंग मॉर्निंग फॉलोअप के लिए मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा एक निर्देश जारी किया गया कि जितने भी गांव खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं उन गांव में लगातार इवनिंग मॉर्निंग फालोअप सी एल टी एस टीम द्वारा किया जाए ताकि  जिनका शौचालय बन गया है वह अपना अपना शौचालय उपयोग करें जिसकी जिम्मेदारी एडीओ पंचायत बभनजोत सौंपी गई है । उनके निर्देश पर दद 10 लोगों की एक एक टीम बनाई गई है जो शाम को 5: 00 बजे से 7: 00 बजे तक और सुबह में 4: 00 बजे से 7: 00 बजे तक गांव में भ्रमण करके लोगों को जागरुक करेंगे जिसका नेतृत्व ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रितेश पांडे सी एल टी एस टीम के कर्मचारी आमिर अहमद ,सचिंद्र मोहन, प्रभाकर जायसवाल ,सुखराम जयसवाल ,धर्मेंद्र कुमार वर्मा ,जुबेर अहमद ,मोहम्मद सईद ,जाकिर हुसैन ,राधेश्याम जयसवाल ,अब्दुल मोईन आप लोगों को सौंपी गई है जिससे लोगों लोगों को जागरुक किया जा सके और खुले में पड़े शौच से होने वाली बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके। बभनजोत सी एल टी एस टीम  ने लगभग   आज 15 गांवो का भरमर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *