Home > अन्तर्राष्ट्रीय समाचार > संघर्षविराम उल्लंघन पर पाकिस्तान ने भारतीय उप-उच्चायुक्त को तलब किया

संघर्षविराम उल्लंघन पर पाकिस्तान ने भारतीय उप-उच्चायुक्त को तलब किया

इस्लामाबाद। नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सैनिकों की ओर से किए गए कथित ‘‘संघर्षविराम उल्लंघनों’’ के मुद्दे पर पाकिस्तान ने आज भारत के उप-उच्चायुक्त जे. पी. सिंह को तलब किया। संघर्षविराम के कथित उल्लंघन की घटना में दो आम लोग मारे गए। विदेश कार्यालय ने कहा कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया और दक्षेस) डॉ. मोहम्मद फैसल ने सिंह को तलब किया और ‘‘भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से बगैर किसी उकसावे के संघर्षविराम उल्लंघन करने की निंदा की।’’ कार्यालय ने दावा किया कि कल फुलियां सेक्टर में हुई फायरिंग में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य जख्मी हुए। विदेश कार्यालय ने कहा कि संयम बरतने की अपील के बाद भी भारत लगातार संघर्षविराम उल्लंघन कर रहा है। एक बयान जारी कर विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘आम लोगों को जानबूझकर निशाना बनाना वास्तव में निंदनीय है और यह मानवीय गरिमा, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों एवं मानवतावादी कानूनों के विपरीत है।’’ बयान के मुताबिक, डॉ. फैसल ने भारतीय पक्ष से अपील की कि वह 2003 के संघर्षविराम समझौते का सम्मान करे, संघर्षविराम उल्लंघन की हालिया और अन्य घटनाओं की जांच कराए और भारतीय बलों को निर्देश दे कि वह संघर्षविराम का सम्मान करें और नियंत्रण रेखा एवं सीमा के पास शांति कायम करें। उन्होंने भारत से यह अपील भी की कि वह भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के मुताबिक अपनी भूमिका निभाने दे। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने आरोप लगाया कि इस साल भारत अब तक 700 से ज्यादा बार संघर्षविराम उल्लंघन कर चुका है, जिसमें 32 पाकिस्तानी नागरिक मारे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *