Home > स्वास्थ्य > करोना महामारीऔर शुगर का गहरा नाता है- डॉक्टर मनीषा गुप्ता

करोना महामारीऔर शुगर का गहरा नाता है- डॉक्टर मनीषा गुप्ता

डॉक्टर मनीषा गुप्ता (Specialist In Diabetes, Thyroid & Hormonal Disorders) Regency Hospital ने बताया – करोना महामारी और शुगर का गहरा नाता है करोना में मुख्य दवाई Steroid चलने की वजह से शुगर बहुत अनियंत्रित हो जाती है जिसकी वजह से शुगर से संबंधित जटिलताएं जैसे रेटिनोपैथी, नेफ्रोपैथी, नसों पर असर, पैरों में जलन, झनझनाहट आदिl करोना के अनियंत्रित शुगर की वजह से फंगल संक्रमण बढ़ जाती है . जिसे Mucormycosis कहते हैं, और यह समस्या Steroid Overuse, अनियंत्रित शुगर ज्यादा ऑक्सीजन यूज की वजह से हो जाती है और इस संक्रमण की वजह से आप अपनी आंखों की रोशनी भी गवा सकते हैं। इन सबसे बचने का सबसे सरल और आसान तरीका है कि अपनी शुगर का नियंत्रण अपने हाथ में रखे अपना खान-पान, व्यायाम,शुगर को नापने आदि नियमों में अपनी दिनचर्या को एक महत्वपूर्ण अंग बनाएं। अपने दैनिक खान-पान तनाव के स्तर,Steroid के use और शुगर के स्तर पर नजर रखें और समझें कि क्या सुधार की आवश्यकता है। अपने चिकित्सक की सलाह के बिना Steroid आरंभ ना करें। अपने चिकित्सक से सलाह करके शुगर की दवाइयां कम या ज्यादा करें घर पर रहें। सुरक्षित रहें मास्क ठीक से पहने और अपना ख्याल रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *