Home > स्थानीय समाचार > गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ व पोषित करेगी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ व पोषित करेगी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

पहली बार माँ बनने वाली महिलाओं के लिए है यह योजना
लखनऊ | प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जानकारी मिले इसके लिए सूचना, शिक्षा, एवं संचार अभियान चलाया जा रहा है जिसका नाम सुपोषित जननी विकसित धारिणी है | इसको लेकर जिले में विभिन कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं | इसके तहत विकासखंड काकोरी में आशा कार्यकर्ताओं को इस योजना के संदर्भ में क्षमता वर्धन किया गया | सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों की रैली निकाली गयी और गृह भ्रमण करके जिन महिलाओं को पहला बच्चा था उनको इस योजना के बारे में विस्तार से बताया गया | स्वयं ए.सी.एम.ओ. आरसीएच, लखनऊ डॉ.अजय राजा ने गृह भ्रमण कर महिलाओं को जागरूक किया |
डॉ. राजा ने बताया कि इस अभियान को चलाने का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली धनराशि उनके स्वास्थ्य एवं पोषण पर ही खर्च हो | यह योजना पहली बार माँ बनने वाली महिलाओं के लिए है | इसके तहत किसी भी सरकारी स्वास्थ्य इकाई में आखिरी रजोनिवृत्ती की तारीख (एलएमपी) से 150 दिनों के भीतर पंजीकरण कराने पर 1000 रुपए की पहली किश्त, कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच होने पर 2000 रूपये की दूसरी किश्त और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने व उसके टीकाकारण का पहला चक्र पूरा होने पर 2000 रुपए की तीसरी किश्त महिला के बैंक खाते में सीधे आ जाती है | जिसका आधार से लिंक होना जरूरी है |
यह अभियान जनवरी 2017 में शुरू हुआ था | जिले में अभी तक लगभग 23,863 महिलाएं इस योजना का लाभ उठा रही हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *