Home > मनोरंजन > सोनांचल की विख्यात कवित्री रचना तिवारी ने बिखेरा जलवा

सोनांचल की विख्यात कवित्री रचना तिवारी ने बिखेरा जलवा

सोनभद्र। ओबरा इंटरमीडिएट कालेज के तत्वाधान 42 वां अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की शुरुआत मिर्जापुर के पुनम श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना कर के किया।
उसके बाद सोनांचल की विख्यात कवित्री रचना तिवारी ने भूण हत्या बन्द करों पर एक कविता पढ़ी जिसको सुनकर सारे श्रोता रो पड़े। कवित्री रचना तिवारी ने कहा कि आज तक कन्याओं को भूण में मार दिया जा रहा है जो आने वाले कल के लिए बेहद ही शर्म की बात है। धर्म प्रकाश मिश्रा ने घुसकर मारा फिर घुस कर मारेंगे हम, अब इसी भांति प्रतिकार होना चाहिए। कश्मीर संग  पूरे पाकिस्तान पर भारत का पूरा अधिकार होना चाहिए। रचना सुनाकर उत्साह बढ़ाया। कानपुर के हास्य व्यंग़य के कवि हेमंत पांडे ने खामखा मुझे मुझसे अकड़ना नहीं, बिन बात के यूं झगड़ना नहीं, जान भी दूंगा तुम्हारे लिए, बस ईवीएम की तरह बिगड़ना नहीं। ओबरा इंटर कालेज के अनिल सिंह ने जलते हुए दौर में प्यार क्या लिखूं।  इस अवसर पर महाप्रबंधक इंजीनियर डीके मिश्रा, प्रबंधक आर के सिंह, इंजीनियर ओ पी सिंह, इंजीनियर संजय महतो, इंजीनियर छोटेलाल, इंजीनियर आलोक,  पत्रकार राहुल श्रीवास्तव, पत्रकार विवेक कुमार पांडेय, पत्रकार विनय सिंह, किशन पाण्डेय, रामविलास निषाद, ओबरा एस ओ अंजनी मिश्रा, राजेश मिश्रा समेत तमाम कवि प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *