Home > मनोरंजन > राजकुमार राव ने प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, दिया ये मजेदार जवाब

राजकुमार राव ने प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, दिया ये मजेदार जवाब

राजकुमार राव की हाल ही में एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें उनका फेस और चीन तोड़ा अलग लग रहा था यानी ठुड्डी लंबी नजर आ रही थी। फोटो ने नेटिजन्स को हैरान कर दिया था कि क्या राजकुमार ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी। वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनकी इस वायरल तस्वीर की तुलना फिल्म ‘फाइटर’ के विलन ऋषभ साहवनी से भी करने लगे थे। हालांकि, ‘स्त्री’ अभिनेता ने अब इस अफवाह पर रिएक्ट किया है। राजकुमार राव ने आखिरकार प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है, जिसे देख लोग दावा कर रहे थे थी एक्टर ने सर्जरी करवाई है। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर विराम लगाते हुए। अपनी वायरल तस्वीर की सच्चाई बताई है। उन्होंने वायरल फोटो को फर्जी बताया और कहा कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग इस तरह की अफवाह उड़ा रहे हैं। इंडिया टुडे को दिए हालिया इंटरव्यू में राजकुमार राव ने कहा,’अगर आपने मेरी एक वायरल तस्वीर देखी है तो मैं आपको बता दू कि वह इंसान मेरी तरह बिल्कुल भी नहीं लग रहा है। यह सचमुच मेरे लिए मजेदार और फनी था क्योंकि मैं इस तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है। मुझे लगता है किसी ने शरारत की है।’अभिनेता राजकुमार राव ने आगे बताया कि कैसे प्लास्टिक सर्जरी की खबरें सुर्खियां बनते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी पुरानी तस्वीरें खंगालनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा, ‘लोग प्लास्टिक सर्जरी जैसे बड़े शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन मैं कभी भी इन अफवाहों के घेरे में नहीं आया। हां मैं अपनी स्किन केयर के लिए फिलर्स जरूर करवता हूं,,, तो इसमें गलत क्या है।’ हालांकि, एक्टर ने लगभग नौ साल पहले फिलर्स लेने की बात भी स्वीकार की थी। वहीं इस बात का खुलासा भी उन्हें खुद किया था। बात करें वर्कफ्रंट की तो राजकुमार राव की झोली में इस समय कई प्रोजेक्ट हैं। वह जल्द ही फिल्म ‘श्रीकांत’ में नजर आएंगे, जो 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उनकी पाइपलाइन में जाह्नवी कपूर के साथ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ भी हैं। ये फिल्म 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *