Home > मनोरंजन > कान्ट्रैक्ट मैरिज पर आधारित है सीरियल चुपके चुपके

कान्ट्रैक्ट मैरिज पर आधारित है सीरियल चुपके चुपके

राजधानी के मेहमान बने कलाकार मोहित मेहरोत्रा और पृथ्वी हट्टे
रंजीव ठाकुर
लखनऊ । जोडियां स्वर्ग में बनती हैं…हम सभी इसी सोच के साथ बड़े हुए हैं। हालांकि, जनम-जनम के रिते की यह कहानी बीते जमाने की बात हो गई। लव मैरिज से लेकर लिव-इन तक, तलाक से लेकर दूसरी शादी के प्रति धारणा काफी बदली है। लेकिन हमारी जड़ें आज भी गहराई में जमी हुई हैं। सांस्कृतिक और पारिवारिक बंदिं कई लोगों को अपना जीवनसाथी चुनने की या फिर शादी करनी है या नहीं करनी, इसकी इजाजत नहीं देतीं। शादी की इस परंपरा और उसकी पवित्रता को एक ट्विस्ट के साथ सामने लेकर आ रहा है एण्ड टीवी का आने वाला धारावाहिक चुपके चुपके। इस हल्की-फुलकी प्रेम कहानी में दो युवाओं मीरा और अभिषेक की कहानी दिखाई जायेगी, जिनका ध्यान कॅरियर पर केंद्रित है। वे दोनों शादी के बंधन से भागने की जुगत करते हैं, लेकिन उसका अंत उनकी शर्तों और नियमों पर आकर होता है….जो इस शादी को सुविधाजनक बनाता है! लेकिन क्या इस बनावटी रिश्ते में वे प्यार पा सकेंगे? शो में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं हैंडसम मोहित मल्होत्रा और खूबसूरत पृथ्वी हट्टे। इस कार्यक्रम का प्रसारण 24 अप्रैल से सोमवार-शुक्रवार, शाम 6.30 बजे एण्ड टीवी पर शुरू होने वाला है।  शनिवार को राजधानी के हजरतगंज स्थित एक होटल में अभिषेक, उर्फ अभि ने बताया कि वे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बने है, जिसने यूएसए में बसने का सपना देखा है। हालांकि, उसका परिवार उसे शादी जैसे बड़े सवाल पर वापस बुला लेता है। वह एक हैंडसम लड़के का बेहतरीन मेल है, जो अपनी हाजिरजवाबी से सब पर अपना जादू चला सकता है। वहीं दूसरी ओर मीरा बहुत पढ़ी-लिखी, कामकाजी प्रोफेनल है। जिसको उसके पिता ने पूरी आजादी देकर अकेले पाला है। वह कलात्मक है, जो से भरी हुई है और उसने विज्ञापन की दुनिया में खुद अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उसके पिता की कहते है कि वह उसके लायक दूल्हे के साथ जिंदगी बसा ले, अब उसे ये बातें परेशान करने लगी है। हालांकि, मीरा और अभि एक धुरी के दो छोर हैं, यह कहना सही होगा कि उन्हें अपने-अपने कामों में अपना प्यार मिल गया है! वैसे उन दोनों के बीच एक चीज एक जैसी है- अपने-अपने कॅरियर के लिये प्यार, क्या अभि और मीरा एक दूसरे के लिये बेहतर मैच होंगे? जब पत्रकारों ने मोहित मल्होत्रा, से सीरियल में उनकी भूमिका के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआत में मैं टेलीविजन पर काम करने से हिचकता था और बॉलीवुड पर अपना ध्यान लगा रहा था, जब तक कि मुझे एण्ड टीवी के चुपके चुपके का ऑफर नहीं मिला था। कांट्रैक्ट मैरिज पर आधारित इस कहानी को काफी बेहतरीन तरीके से लिखा गया है, इसलिये मैं इसका हिस्सा बनने के लिये तैयार हो गया। मुझे लगता है कि मैं अभिषेक के अपने किरदार के साथ न्याय कर पाऊंगा। मेरे कई ऐसे दोस्त हैं जो अपने कॅरियर के लिये ज्यादा समर्पित हैं और जिनके लिये शादी प्राथमिकता नहीं है। लेकिन उन्हें अपने करीबियों और समाज का बहुत अधिक दबाव महसूस होता है। इस तरह के हालातों में, एक कांट्रैक्ट मैरिज का विचार बुरा नहीं है…यह एक ऐसी शादी है जो एक्सपायरी डेट के साथ, एक-दूसरे की सहमति से होती है। दिल टूटने से बचाता है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों के सामने इस तरह की दिलचस्प सोच लाने पर उन्हें पसंद आयेगा।’’ पत्रकारों से बात करते हुए अभिनेत्री पृथ्वी हट्टे ने कहा कि ‘शादी एक पवित्र संस्था है और मैं पूरी तरह से इस पर यकीन करती हूं। लेकिन आजकल के बदलते समय में खुद को सुरक्षित करना जरूरी हो गया है। इतना ही नहीं, मुझे लगता है कि कांट्रैक्ट मैरिज एक इंयोरेंस पॉलिसी की तरह है, कोई भी नहीं चाहता कि चीजें बिगड़ें लेकिन कवर मिलने पर कोई तकलीफ नहीं होती।’’ इंडियन मैजिक आई द्वारा निर्मित इस सीरियल के अन्य कलाकारों में शामिल हैं, तनाज ईरानी, कुणाल पंडित, फरीदा दादी, मिकी मखीजा, मेजर बिक्रमजीत, राजीव भारद्वाज और साथ ही कई अन्य कलाकार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *