Home > मनोरंजन > महान फ़ि‍ल्‍मकार मृणाल सेन की स्‍मृति में उनकी फ़ि‍ल्‍म ‘पदातिक’ का प्रदर्शन और बातचीत

महान फ़ि‍ल्‍मकार मृणाल सेन की स्‍मृति में उनकी फ़ि‍ल्‍म ‘पदातिक’ का प्रदर्शन और बातचीत

तरुण जयसवाल
लखनऊ। देश दुनिया की बेहतरीन फ़ि‍ल्‍मों के नियमित प्रदर्शन और उनपर चर्चा आयोजित करने वाली संस्‍था ‘लखनऊ सिनेफ़ाइल्‍स’ की ओर से आज शाम निराला नगर स्थित अनुराग पुस्‍तकालय में महान फ़ि‍ल्‍मकार मृणाल सेन की स्‍मृति में उनकी फ़ि‍ल्‍म ‘पदातिक’ का प्रदर्शन किया गया और उसके बाद फ़ि‍ल्‍म के विविध पहलुओं पर बातचीत भी की गई। ग़ौरलतब है कि पिछले वर्ष 30 दिसम्‍बर को मृणाल सेन का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। मृणाल सेन की गिनती दुनिया के महान फ़ि‍ल्‍मकारों में होती है। कई राष्‍ट्रीय व अन्‍तरराष्‍ट्रीय पुरस्‍कारों से सम्‍मानित इस महान फ़ि‍ल्‍मकार को श्रृद्धांजलि देने के उद्देश्‍य से ही ‘लखनऊ सिनेफ़ाइल्‍स’ की टीम ने उनकी बांग्‍ला फ़ि‍ल्‍म ‘पदातिक’ को हिन्‍दी सबटाइटल्‍स के साथ दिखाया। यह फ़ि‍ल्‍म ‘इंटरव्यू’ और ‘कलकत्ता 71’ सहित मृणाल सेन की प्रसिद्ध फ़ि‍ल्म त्रयी की तीसरी फ़िल्म है जो 1970 की दशक के शुरुआत में राजनीतिक-सामाजिक उथल-पुथल के दौर से सीधे रूबरू होती है और अनेक ऐसे सवालों से मुठभेड़ करती है जो आज भी बेहद प्रासंगिक हैं। फ़ि‍ल्‍म के बाद हुई बातचीत में फ़ि‍ल्‍म की पटकथा सहित उसके कलापक्ष पर विस्‍तृत बातचीत हुई। ‘लखनऊ सिनेफ़ाइल्‍स’ की ओर से बात रखते हुए सत्‍यम ने बताया कि पहले की ही तरह आने वाले दिनों में देश-दुनिया के क्‍लासिक फ़ि‍ल्‍मों के प्रदर्शन व चर्चा के कार्यक्रम को हर रविवार आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *