Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > जिला गोण्डा में होगा 11 लाख 80 हजार पौधों का रोपण

जिला गोण्डा में होगा 11 लाख 80 हजार पौधों का रोपण

गोण्डा से दीपक वर्मा की रिपोर्ट

जिलाधिकारी ने बैठक कर तैयारियों का लिया जायजा

गोण्डा । वृक्षारोपण के लिए सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जायं तथा सभी विभाग अपने-अपने विभाग के वृक्षारोपण हेतु आवंटित लक्ष्य के अनुसार पौधों की उपलब्धता के लिए वन विभाग से समन्वय बनाकर गड्ढे आदि खुदवा लें।  जिससे लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण कराया जा सके। यह निर्देश जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभांशु श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागारमें आयोजित वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण की तैयारी बैठक में दिए हैं।
डीएफओ आर0के0 त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष जनपद में जुलाई से सितम्बर माह के मध्य ग्यारह लाख अस्सी हजार पौधों का रोपण किया जाएगा जिसमें वन विभाग द्वारा 10,51 850 पौधे तथा अन्य विभागों द्वारा 128350 पौधे रोपित किए जाएगें। अन्य विभागों में लोक निर्माण विभाग, रेशम विभाग, जिला बेसिक अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उद्यान विभाग, सिंचाई विभाग, औद्योगिक विकास विभाग तथा नगर विकास विभाग शामिल हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में स्मृति वन स्थापना, एक व्यक्ति एक संकल्प योजना, वृक्ष भण्डारा, वृक्ष दान योजना के तहत निर्धारित लक्ष्यानुसार पौधों का रोपण कराने के निर्देश दिए। डीएफओ द्वारा बताया गया कि वर्तमान में वन विभाग के पास 776000 पौधे उपलब्ध हैं शेष 685000 पौधे प्राइवेट नर्सरियों से क्रय किए जाएगें। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे पौधों को प्राथमिकता दी जाय जिससे किसानों की आय में भी वृद्धि हो सके तथा ऐसे पौधे ही लगाए जाए जो जीवित रह सकें और वृद्धि कर सकें। उन्होने कहा कि वृक्षारोपण अभियान से जनसामान्य को जोड़ने के लिए वृक्ष भण्डारे का आयोजन कराएं तथा भण्डारेमें आने वाले लोगों को प्रसाद स्वरूप पौधे भेंट करें तथा दिए हुए पौधों को रोपित करने के लिए लोगों को जागरूक करें। उन्होने निर्देश दिए कि गांवों में पौधों रोपण कराने के लिए सभी पंचायत विभाग के माध्यम से सभी बीडीओ व ग्राम प्रधानों की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाय तथा तालाबों के किनारे पीपल, पाकड़, बरगद, नीम आदि के पौधे जरूर लगवाएं। डीएम ने निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनसुार सभी विभागीय अधिकारी वृक्षारोपण हेतु चिन्हित जगहों पर पहले से गड्ढा आदि खुदवाकर उसमें खाद वैरह डलवा दें जिससे वृ़क्षारोपण का कार्य बिना किसी परेशानी के कराया जा सके।
बैठक में सीडीओ अशोक कुमार, एडीएम रत्नाकर मिश्र, डीएफओ आर0के0 त्रिपाठी, जिलाबेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय, प्रभारी डीआईओएस सी0बी0 सिंह तथा सिंचाई विभाग, नहर विभाग, लोक निर्माण विभाग, रेशम विभाग तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *