Home > पूर्वी उ०प्र० > वीर विनय चौराहे पर कल्लू आज़ाद परिवार एंव स्वर्गीय हारून पठान के पुत्र शाहरुख पठान की ओर से पुरुस्कार वितरण

वीर विनय चौराहे पर कल्लू आज़ाद परिवार एंव स्वर्गीय हारून पठान के पुत्र शाहरुख पठान की ओर से पुरुस्कार वितरण

इकबाल खान
बलरामपुर। दसवीं मोहर्रम के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुरे शहर की ज़ुल्फ़िक़ार, ताज़िया तथा नक़्श अपने विभिन्न मार्गों से होती हुई वीर विनय चौराहे पर पहुँचा। जहा कल्लू आज़ाद परिवार एंव स्वर्गीय हारून पठान के पुत्र शाहरुख पठान की ओर से पुरुस्कार वितरण एंव सम्मान समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कल्लू आज़ाद की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली नें की। आयोजक आज़ाद भाई नें शाबान अली का भव्य स्वागत एंव अभिनन्दन किया जब कि शाहरुख पठान के स्टेज की अध्यक्षता पूर्व चेयरपर्सन के पुत्र समर जावेद, फ़्लावर जावेद,अदनान जावेद,बाबू नें किया शाबान अली नें एएसपी,एडीएम,एसडीएम,सीओ समेत नगर पालिका के प्रशासनिक अधिकारियों का भी सम्मान किया तथा मूमेंटो भी भेंट किया।इसके अतिरिक्त दोनों ही स्टेजों पर पूर्व मंत्री एसपी यादव,सपा ज़िला अध्यक्ष ओंकार नाथ पटेल का भी सम्मान किया गया।बसपा ज़िला अध्यक्ष एंव नगर अध्यक्ष तथा पत्रकारों का भी सम्मान आयोजक आज़ाद भाई के साथ शफ़ीक़ अहमद और शाबान भाई नें किया। सम्मान समारोह के बाद दोनों ही स्टेजों पर ज़ुल्फ़िक़ार, ताज़िया तथा नक़्श आदि बनाने वाले श्रद्धालुओं का भी सम्मान कर पुरुस्कार भेंट किया गया। पुरस्कार वितरण के बाद ज़ुल्फ़िक़ार, ताज़िया तथा नक़्श कर्बला पहुँच कर दफन कर दिया गया । कर्बला कमेटी ने बेहतरीन इंतेजाम किया और इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की सुरक्षा व्यवस्था भी काफ़ी ज़बरदस्त रही जगह जगह पर पुलिस के जवान और अफसरान मुस्तैद नज़र आए तो वहीं महिला सुरक्षा कर्मी भी मेले में देख रेख में लगी रही । इसके अतिरिक्त यातयात के सभी ज़िम्मेदार भी अपना फ़र्ज़ बखूबी निभाते नज़र आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *