Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > विकास-खण्ड-छपिया प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष स्मृतिशेष का आयोजन

विकास-खण्ड-छपिया प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष स्मृतिशेष का आयोजन

राजू सिंह

गोण्डा :- विकास-खण्ड-छपिया में 31 दिसंबर 2018 को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष स्मृतिशेष स्वर्गीय अशोक कुमार सिंह जी पूरे शिक्षक समाज को छोड़कर पंचतत्व में विलीन हो गए स्व० अशोक सिंह के को मात्र 51 वर्ष की उम्र में गोंडा के शिक्षा समाज का को छोड़कर की जाने से जिलेभर में शोक की लहर दौड़ गया है जो कि शिक्षा जगत के लिए एक अपूर्णनीय क्षति है विकास खण्ड छपिया में शोक संतप्त शिक्षा परिवार | द्वारा स्मृतिशेष जिलाध्यक्ष स्व .अशोक सिंह की स्मृति में एक श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया ।

जिसमे विशिष्ट बीटीसी के ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिंह , जूनियर संघ के ब्लाक ,अध्यक्ष असगर अली जी , दलजीत सिंह जी , राधेश्याम वर्मा जी , प्रा . संघ . ब्ला . अध्यक्ष | नागेन्द्र पाण्डेय जी , जूनियर अनु . संघ के । | वैभव सिंह , विशिष्ट बीटीसी के ( कपिल देव जी , जैनेन्द्र सिंह जी , राम सजौर जी , अभीष्ट जी , रत्नेश जी ) गयालाल यादव जी , ऋषि जी आदित्य | जी आदि अनेको शिक्षक सम्मिलित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *