Home > पूर्वी उ०प्र० > प्लास्टिक पूर्ण रूप से जिले में बंद हो जिलाधिकारी मऊ

प्लास्टिक पूर्ण रूप से जिले में बंद हो जिलाधिकारी मऊ

मऊ । जनपद मुख्यालय सभागार में जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक करते हुए बताया कि गोवंश की देख-रेख करने तथा इसकी समस्या से निजात पाने के लिए मा0 मुख्यमंत्री द्वारा वीडियों कान्फ्रसिंग में निर्देश दिये गये है कि खुले जगहों तथा रोड पर ग्रामीण क्षेत्रों में फसले नुकशान न हो जिसके लिए शहरों में अधिशासी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये गये कि नगर पंचायत स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानों का चिन्हांकन कर 10 जनवरी,2019 तक इसकी व्यवस्था निश्चित रूप से कर लिया जाना है। पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि इसकी रूप रेखा तैयार कर पशुओ के चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि अपने स्तर से प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध लगाये अन्यथा जिस एरिया में जाॅच करने पर प्लास्टिक का प्रयोग करते हुए पाया जायेगा। उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। समस्त ई0ओ0 निर्देश दिये गये कि शहरों में चट्टी चैराहों पर खुले में कचड़ा न फेकने दें सभी चट्टी चौराहों पर कूड़ेदान रखवाने के निर्देश दिये। जिससे शहरों में गंदगी न फैले यदि इसका कड़ाई से पालन नही किया जाता है। तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। ई0ओ0 नगर पालिका को निर्देश दिये गये कि शहर में कूड़ा फेकने के लिए जमीन का चिन्हांकन कर जमीन खरीदने के निर्देश दिये जिससे कि शहरों का कूड़ा-कचड़ा निर्धारित स्थान पर फेका जा सके। इस अवसर पर जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *