Home > पूर्वी उ०प्र० > विधायक राम प्रताप वर्मा ने ली टीबी मरीजों से भेदभाव ना करने की शपथ

विधायक राम प्रताप वर्मा ने ली टीबी मरीजों से भेदभाव ना करने की शपथ

रिपोर्टर संदीप



बलरामपुर 24 अगस्त। टीबी के मरीज भी आम लोगों की तरह ही होते हैं। इनके साथ भेदभाव करना सामाजिक अपराध है। सही इलाज और दवाओं से मरीज टीबी से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकता है। मैं शपथ लेता हूं कि टीबी के मरीजों के साथ कभी भेदभाव न करूंगा और ना करने दूंगा।
विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा ने शनिवार को कैम्प कार्यालय पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ये बातें कहीं। कार्यक्रम के दौरान टीबी से जंग जीत चुके रीच फाउंडेशन के मेंटी शहजाद अहमद ने लोगों को टीबी के लक्षण और उपचार की सही जानकारी दी। उन्होने टीबी के मरीजों से भेदभाव ना करने की अपील करते हुए कहा कि टीबी की जांच व इलाज सरकारी अस्पताल में पूरी तरह से निःशुल्क है। उन्होने बताया कि दो सप्ताह से अधिक खांसी, वजन कम होना, भूख ना लगना, शाम के वक्त बुखार आना, सांस फूूलना टीबी के लक्षण हो सकते हैं। विधायक राम प्रताप वर्मा ने पूर्व टीबी रोगी शहजाद अहमद की प्रशंसा करते हुए कहा कि शहजाद ने लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया है वो तारीफ के काबिल है। शहजाद से लोगों को टीबी की बीमारी को जानने और उसके सही इलाज में मदद मिल सकेगी। मेंटी शहजाद अहमद ने विधायक उतरौला को टीबी की बीमारी से बचाव, जांच और इलाज की जानकारी से संबंधित से आईसी मटीरियल भेंट की। कार्यक्रम के दौरान अनिल यादव, प्रधान फखरूद्दीन, डा. एहसान अहमद, मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद अहमद, एसटीएस आशीष यादव व इमरान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *