Home > पूर्वी उ०प्र० > उभाव पुलिस कार्यशैली के विरोध धरना प्रदर्शन तहसील मुख्यालय बेल्थरा रोड

उभाव पुलिस कार्यशैली के विरोध धरना प्रदर्शन तहसील मुख्यालय बेल्थरा रोड

बेल्थरा रोड़(बलिया)-बीते दिनों के मध्य रात्रि मे संदिग्ध परिस्थितियों में रमेश पटेल पुत्र स्वर्गीय भोला पटेल अपने ही मकान में मृत पाया गया । सूचना पाकर आए पुलिस प्रशासन द्वारा मृतक के मृत्य शरीर को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार मृतक की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया तथा मृतक की पत्नी सोमारी देवी द्वारा थाना उभाव को लिखित तहरीर दिए जाने के बाद भी FIR दर्ज नहीं किया की गई । जिस के उपरांत पुलिस अधीक्षक बलिया को उक्त प्रकरण में सूचित किया गया था एवं ग्राम के लोगों ने उच्चस्तरीय जांच मांग की गई थी । किंतु हत्या के एक माह बाद भी ना तो FIR दर्ज हो सका और ना ही कोई सकारात्मक करवाएगी ही की गई । जिसके कारण क्षेत्र की जनता के अंदर व्यापक आक्रोश है पुलिस प्रशासन के रवैए को देखते हुए भारत आजाद पार्टी द्वारा पूर्व मैं उक्त संबंध में ऊंचा अधिकारियों एवं शासन तक पत्र के माध्यम से सूचित किया गया।  फिर भी आज स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मौन राव कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल प्रकरण को निरंतर दबाने का प्रयास करता रहा।  जिसके कारण क्षेत्रीय जनता के अंदर व्याप्त आक्रोश अब एक आंदोलन का रूप ले रहा है । आज दिनांक 5 जून को तहसील मुख्यालय बेल्थरा रोड पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से जन आंदोलन किया गया । उक्त प्रकरण के पर्दाफाश एवं दोषियों पर कार्रवाई होने तक या आंदोलन जारी रहेगा।  उक्त धरना प्रदर्शन विनोद कुमार मानव विनोद कुमार मानव ने कहा कि अगर इस हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा नहीं हुआ पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा उभाव थाना पर गंभीर आरोप लगाए कहां की बगैर पैसा लिए कोई बात नहीं होती धरना प्रदर्शन उपस्थित रहे पंकज पटेल जिला अध्यक्ष अपना दल बलिया स्वतंत्र पटेल प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भारत आजाद पार्टी मोहन मद्धेशिया नेता अपना दल शिव कुमार पासवान ग्राम प्रधान भरत पटेल हीरामन पटेल राम बदन पटेल प्रकाश उमेश अवधेश राम भवन राम शब्द धनंजय पटेल विधानसभा अध्यक्ष सिकंदरपुर अपना दल एवं काफी संख्या में महिलाएं हाथों में तख्तियां लिए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद रमेश हत्याकांड का पर्दाफाश नारे लगते रहे विनोद कुमार मानव ने मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन SDM महोदय को सौंपा गया मुख्य मांगे रहे रमेश पटेल हत्याकांड प्रकरण कि सर्वप्रथम FIR दर्ज किया जाए दूसरा उपयुक्त प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच टीम द्वारा जांच कराई जाए रमेश हत्याकांड प्रकरण का शीघ्र पर्दाफाश कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए।
बलिया से संजीव कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *