Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > श्रीवास्तव टेन्ट हाउस एवं लाइट हाउस में अचानक अज्ञात कारणो से लगी आग

श्रीवास्तव टेन्ट हाउस एवं लाइट हाउस में अचानक अज्ञात कारणो से लगी आग

मोहम्मद खालिद
खोडारे गोण्डा :श्रीवास्तव टेन्ट हाउस एवं लाइट हाउस में अचानक अज्ञात कारणो से लगी आग से लगभग पन्द्रह लाख के टेन्ट हाउस एवं लाइट के समान जलकर राख ।सूचना पर पहुची थाने की फोर्स व ग्रामीणों की बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । पीड़ित के मुताबिक शुक्रवार लगभग साढ़े बारह बजे श्रीवास्तव टेन्ट हाउस एवं लाइट हाउस खोडारे बाजार आसानी रोड पर स्थित नीचे तल पर अंदर बैठे थे | अचानक लगभग साढ़े बारह बजे ऊपर तल से धुंवा निकलने लगा जिसको देख पीड़ित ने शोर मचाना शुरू किया तो आस पास के लोग दौड़े आये तब तक आग दूसरे तल पर दुकाम में बिकराल रूप ले लिया ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष खोडारे राकेश सिंह मय फोर्स आगए और आग बुझाना शुरू किए और ग्रामीणों व थानाध्यक्ष ने फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी लेकिन घण्टो बीत जाने के बाद फायर बिग्रेड की टीम नही पहुची फिलहाल ग्रामीणों और थाने की फोर्स की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तबतक लगभग पन्द्रह लाख के टैंट व लाइट के समान जलकर राख हो गया सूचना पर पहुची क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि लगभग पन्द्रह लाख का सामान जलकर राख हो गया इसकी रिपोर्ट तहसील पर हम भेज देंगे ।पीड़ित की माने तो सार्ट सर्किट से आग लगने की बात मान रहे है।जबकि इस बाबत घारी घाट विधुत वितरण उपखण्ड के जेई धननजीव कुमार से इस बाबत उनके सीयूजी न0 पर पूछा गया तो उन्होंने इस घटना की जानकारी न होने की बात किया ।जबकि उस दुकान में कनेक्शन पीड़ित कमलेश कुमार श्रीवास्तव के नाम है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *