Home > पूर्वी उ०प्र० > स्वच्छता रथ ,नुक्कड़ नाटक टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

स्वच्छता रथ ,नुक्कड़ नाटक टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रिपोर्टर संदीप

बलरामपुर स्वच्छता ही सेवा अभियान को जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश व सीडीओ कृतिका ज्योत्स्ना ने बलरामपुर कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,जो जनपद बलरामपुर के ग्राम पंचयटोमे जाकर स्वच्छता के प्रति एवम उनसे होने वाले लाभों के बारे में आम जनमानस को जागरूक करेगी,डी एम ने स्वच्छ्ता का संदेश देते हुए कहा कि स्वछता ही सेवा है,प्रत्येक वयक्ति कोअपने घर व अपने आस पास के वातावरण को स्वछ रखने के लिये साफ सफाई करके अपने घर क्षेत्र को गन्दगी से मुक्त रखना चाहिये।जिससे गन्दगी के कारण फैल रही विभिन्न प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचा जा सके।
जिला पंचायत राज अधिकारी बलरामपुर ने अवगत कराया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 15 सितंबर 2018 से 2 अक्टूबर 2018 तक चलेगा।स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य गांधी जी के 150 वी जयंती के अवसर पर गांधी जी के सपने को साकार कर देश को खुले में शौच को मुक्त करना है।सरकारी कार्यालयों,स्कूलों,सार्वजनिक स्थानों इत्यादि पर साफ सफाई कराई जाएगी। ओस अवसर पर डी एम,सीडीओ,सीएमओ व अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *