Home > पूर्वी उ०प्र० > सिद्धार्थ नगर > रुकैय्या खातून ने किया तहसील टॉप, अंजू वर्मा को मिला दूसरा स्थान

रुकैय्या खातून ने किया तहसील टॉप, अंजू वर्मा को मिला दूसरा स्थान

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल इंटर कॉलेज की छात्राएं हैं रुकैय्या और अंजू
विद्यालय परिवार ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए की उज्ज्वल भविष्य की कामना
डुमरियागंज ( सिद्धार्थनगर)। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत बढ़नी कोल्ड स्टोरेज स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल इंटर कॉलेज के हाईस्कूल की छात्रा रुकैय्या खातून ने 93.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जहाँ विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं रुकैया ने डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में सबसे अधिक अंक पाकर डुमरियागंज तहसील भी टॉप कर दिया है। जबकि अंजू वर्मा को तहसील में दूसरा स्थान मिला है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा मंगलवार को घोषित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल इंटर कॉलेज बढ़नी कोल्ड स्टोरेज के हाईस्कूल की छात्रा रुकैय्या खातून ने हिंदी में 97, अंग्रेजी में 97, गणित में 97, विज्ञान में 94, सामाजिक विज्ञान में 89 तथा उर्दू में 88 अंक सहित कुल 600 में 562 (93.66 प्रतिशत) अंक प्राप्त किया है। जो कि पूरे तहसील क्षेत्र में किसी भी परीक्षार्थी का हाईस्कूल में सबसे अधिक अंक है। जबकि इसी विद्यालय की ही छात्रा अंजू वर्मा ने हिंदी में 95, अंग्रेजी में 97, गणित में 97, विज्ञान में 96, सामाजिक विज्ञान में 86 तथा कला में 90 अंक सहित कुल 600 में 561 (93.5 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उक्त दोनों छात्राओं ने डुमरियागंज तहसील में सबसे अधिक अंक लाकर अपना, अपने परिवार, विद्यालय और अध्यापकों का नाम रोशन किया है। उक्त दोनों छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक अख्तर वहीद, प्रधानाचार्य सैफुद्दीन मलिक, शहज़ाद आलम, गुफरान अहमद, फरियाद अहमद, आफ़ताब आलम, अब्दुल अव्वल फारुकी, शाह आलम, प्रमोद कुमार पाण्डेय, पंकज चौबे, शिवओम पांडेय, रामजी, राम कृष्ण चौबे, गौतम कुमार, रामानंद, मनोज कुमार, करन कुमार सहित समस्त विद्यालय परिवार ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *