Home > पूर्वी उ०प्र० > सिद्धार्थ नगर > नियमित टीकाकरण को लेकर युनिसेफ द्वारा समुदायिक बैठक आयोजित

नियमित टीकाकरण को लेकर युनिसेफ द्वारा समुदायिक बैठक आयोजित

मोहम्मद अशफाक
डुमरियागंज ( सिद्धार्थ नगर)। यूनिसेफ के सहयोग से नियमित टीकाकरण से अधिक उदासीन परिवार एवं टीकाकरण से इनकार करने वाले परिवारों को चिन्हित कर सामुदायिक बैठक कर टीकाकरण के प्रति लोगो को जागरूक किया जा रहा है।इसी क्रम में शुक्रवार को ग्राम परसा इमाद में पूर्व प्रधान माधुरी देवी के निवास पर यूनिसेफ बीएमसी शोएब अख्तर द्वारा बैठक का टीकाकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं महत्व को बताया गया। तथा 5 साल 7 बार टीका छूटे ना एक भी बार पर चर्चा किया गया। बैठक में शोएब अख्तर ने कहा कि नियमित टीकाकरण बहुत जरूरी है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्वास्थ विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस कार्य में प्रत्येक परिवार का सहयोग जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ परिवार टीकाकरण को लेकर असहज महसूस करते हैं और उदासीनता बरतते हुए टीकाकरण में भाग नहीं लेते हैं। ऐसे परिवारों को चिन्हित करते हुए उन्हें जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तिथि में टीकाकरण कैंप लगाया जाता है सभी लोग इसमें अवश्य भाग ले। बैठक में ए एन एम नीलम भारती एवं आशा उषा देवी, गुड़िया द्वारा उदासीन परिवार के बारे में चर्चा करते हुए उनकी भ्रांतियों को दूर किया गया। सी एच ओ मेराज आलम द्वारा सभी को बताया गया परसा इमाद ग्राम में हेल्थ वैलनेस सेंटर संचालित है। पर्याप्त मात्रा में दवाएं हैं तो जरूर सम्पर्क करें। सामुदायिक बैठक में मुख्य रूप से संगिनी अनीता पांडे, कौसर जहां, रीमा, पुष्पा लवली सीमा ,सुनीता ,रामफेर, विनोद कुमार ,हरिराम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *