Home > पूर्वी उ०प्र० > सिद्धार्थ नगर > डुमरियागंज में छठ पूजा को लेकर तैयारियां हुई पूरी, प्रशासन सतर्क

डुमरियागंज में छठ पूजा को लेकर तैयारियां हुई पूरी, प्रशासन सतर्क

मोहम्मद अशफाक
डुमरियागंज(सिद्धार्थ नगर)। धार्मिक दृष्टिकोण से कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि को छठ पूजा होती है। जिसमें प्रातः काल में भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हैं। और पारण करके व्रत को पूरा करते हैं। छठ पूजा एक दिन नहीं बल्कि चार दिवसीय उत्सव है। छठ पूजा को लेकर डुमरियागंज राप्ती नदी तट सहित अन्य गांव में स्थित सरोवरों पर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। सबसे ज्यादा भीड़ डुमरियागंज स्थित राप्ती नदी के तट पर देखने को मिलेगा क्योंकि यहां प्रतिवर्ष हज़ारो की संख्या में लोग तट पर पहुंचते हैं।
छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष शुक्रवार 6 बजकर 30 मिनट से नहाए खाए से प्रारंभ हुआ है जो सोमवार को चौथे दिन सूर्य उदय 6 बजकर 32 मिनट पर सूर्य को अर्घ्य देकर समाप्त होगा। इस पूजा के लिए तैयारी दिवाली पूर्व से ही प्रारंभ हो जाती है। छठ पूजा में निर्जला व्रत रखकर छठी मैया और भगवान शिव की पूजा नदी तट व सरोवरो पर वेदिका बनाकर गन्ना,फल,डाला,सूप आदि सामानों का प्रयोग कर करते हैं।इस पर्व का व्रत सभी के लिए सबसे कठिन माना गया है। पंडित राकेश शास्त्री के मुताबिक विभिन्न मान्यताओं में एक यह मान्यता है कि विवाह उपरांत राजा प्रियव्रत को पुत्र प्राप्ति न होने को लेकर देवी षष्टी की आज्ञा का पालन किया और कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन देवी षष्टी के लिए पूरे विधि विधान से व्रत रखकर पूजा की। व्रत पूजा के प्रभाव व देवी षष्टी के आशीर्वाद से राजा को पुत्र की प्राप्ति हुई। कहा जाता है कि राजा ने कार्तिक शुक्ल षष्ठी को यह व्रत किया था और इसके बाद से ही छठ पूजन का आरंभ हुआ। इसी प्रकार षष्टी मैया सभी व्रती को भी अपना आशीर्वाद प्रदान करती है। त्यौहार को लेकर शनिवार को बाजारों में भी सामानों की खरीदारी को लेकर गहमागहमी देखी गई मंदिर चौराहा के निकट स्थित दुकानों पर महिलाओं व पुरुषों की भारी भीड़ देखी गयी। इस त्यौहार को लेकर उप जिलाधिकारी डुमरियागंज कुणाल सिंह ने कहा कि डुमरियागंज स्थित राप्ती नदी तट पर छठ पर्व को लेकर साफ-सफाई, बिजली आदि की व्यवस्थाओं के साथ जगह जगह बैरिकेटिंग के अलावा नांव व गोताखोर लगाए जाएंगे। छठ पूजा को कस्बा सहित अन्य स्थानों पर सकुशल संपन्न कराने के दौरान पुलिस फोर्स भी मुस्तैद रहेगी। राप्ती तट पर दोनों तरफ पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित ना हो उसके लिए भी कुछ जगहों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *