Home > पूर्वी उ०प्र० > भनवापुर बीआरसी में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को किया गया जागरूक

भनवापुर बीआरसी में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को किया गया जागरूक

 

दिव्यांग बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़े अभिभावक-बीईओ

डुमरियागंज ,सिद्धार्थनगर। बीआरसी भनवापुर के सभागार में सोमवार को दिब्यांग बच्चों के अभिभावकों को बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया।बैठक मे खंड शिक्षा अधिकारी बिंदेश्वरी प्रसाद मिश्र ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को बिना किसी भेद-भाव के शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ कर उनके भबिष्य को उज्जवल बनाए।
बैठक में समग्र शिक्षा के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड द्वारा समेकित शिक्षा के अन्तर्गत इनवाॅयरमेट बिल्डिंग प्रोग्राम में दिव्यांग बच्चों के पैरेण्ट्स काउन्सिलिंग हेतु एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांग बच्चों के माता-पिता रिसोर्स पर्सन मॉडल पर्सन आदि ने प्रतिभाग किया । जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अभिभावकों को बताया गया कि दिव्यांग बच्चों के मनोबल को बढाते हुए भारत सरकार द्वारा चलाये गये योजनाओं के तहत दिव्यांग बच्चों को लाभ प्राप्त हो सके एवं विकास क्षेत्र भनवापुर में जितने भी दिव्यांग बच्चें है सभी बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराया जाये । साथ ही सभी बच्चों का समर्थ एप और प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जाय। दिव्यांग बच्चों के यू डाइस भरने की प्रक्रिया भी गतिमान है । उक्त जागरुकता कार्यक्रम में विकास क्षेत्र भनवापुर के सभी विशेष शिक्षक महेन्द्र कुमार मौर्य,गंगाराम,राम नाथ शर्मा द्वारा अभिभावकों को जागरुक किया गया। ब्लाक संसाधन केंद्र भनवापुर के आबिद रिज़वी,शिवाजी, गौहर,आदि ने दिव्यांग बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु माता पिता की भूमिका को रेखांकित किया और बच्चों का ज्यादा से ज्यादा नामांकन परिषदीय विद्यालय में कराने हेतु प्रेरित किया। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दिव्यांगता के प्रकार, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधानों एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा की गई एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में उन्नत प्रयास करने वाले लोगों को रेखांकित करते हुए दिव्यांग बालकों और उनके माता-पिता को प्रेरित किया गया ताकि शिक्षा की मुख्यधारा में आकर देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम के द्वितीय सत्र का समापन किया गया। 

संवाददाता,मोहम्मद अशफ़ाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *