Home > पूर्वी उ०प्र० > सिद्धार्थ नगर > भनवापुर में नि:क्षय दिवस पर आयोजित बैठक में दी गयी तमाम जानकारी

भनवापुर में नि:क्षय दिवस पर आयोजित बैठक में दी गयी तमाम जानकारी

मोहम्मद अशफाक
दो सप्ताह से अधिक खांसी आये तो कराएं तुरंत जांच: डॉ.ओझा
डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर)। अगर दो सप्ताह से अधिक खांसी के साथ वजन कम हो रहा है तो ऐसे में बलगम की जांच बहुत जरूरी है। ऐसे मरीज सावधानी बरतें और चिकित्सक की सलाह लें। बृहस्पतिवार को ब्लाक सभागार मे नि:क्षय दिवस पर आयोजित बैठक में उपस्थित आशा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व एएनएम को सीएचसी सिरसिया के अधीक्षक डॉ शैलेंद्र मणि ओझा ने तमाम जानकारी दी । डॉ. ओझा ने कहा कि प्रत्येक माह के 15 तारीख को नि:क्षय दिवस के रूप में मनाया जाएगा।क्षेत्र के सभी आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व एएनएम, अपने तैनाती वाले गांवों में भूख ना लगना,शाम के समय बुखार का आना,रात में पसीने होना,बलगम के साथ खून का आना,सीने में दर्द आदि की शिकायत वाले लोगों को सीएचसी य पीएचसी पर लाएं जहां नि:शुल्क जांच व इलाज किया जाएगा,साथ ही निश्चय पोषण योजना के तहत इन मरीजों को प्रति माह 5 सौ रुपये दिया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ कर्मियों से कहा कि अपने क्षेत्र में नियमित टीकाकरण करें और लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करें।नियमित टीकाकरण से 15 जानलेवा बीमारियों से बचा जा सकता है।राजीव तिवारी ने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण गर्भावस्था के तीन माह के भीतर आवश्य कराएं।गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को कम से कम चार बार जांच करने का निर्देश दिया साथ ही कम से कम एक बार पीएचसी या सीएचसी पर जांच कराने की जानकारी दी ।इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी भनवापुर अभय प्रताप सिंह, ध्रुव कुमार, अमित त्रिपाठी, मंजू, अंजनी भारती,दिलीप मिश्रा यूनीसेफ,विमलावती,शशिकला पांण्डेय, सुशीला देवी,पूनम त्रिपाठी, मंगला,लक्ष्मी देवी,नीलम पूजा कुमारी,आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *