Home > पूर्वी उ०प्र० > सिद्धार्थ नगर > बालिका शिक्षा एवं जीवन कौशल का प्रशिक्षण बीआरसी पर शुरू

बालिका शिक्षा एवं जीवन कौशल का प्रशिक्षण बीआरसी पर शुरू

 

 

 

मोहम्मद अशफाक

तीन दिवसीय प्रशिक्षण में जुटे जूनियर विद्यालयों के शिक्षक
खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज के दिशा निर्देश में बालिका शिक्षा पर प्रशिक्षकों ने प्रकाश डाला
डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर)। यूनिसेफ फ़ोक्स्ड के तहत बालिका शिक्षा सशक्तिकरण एवं जीवन कौशल शिक्षा का प्रशिक्षण मंगलवार से ब्लॉक संसाधन केंद्र मियागंज के प्रशिक्षण हाल में मंगलवार से शुरू हुआ। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कमपोजिट विद्यालय व कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय के शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार के दिशा निर्देश में आयोजित इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को बालिका शिक्षा सशक्तिकरण पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। ट्रेनर ऋचा श्रीवास्तव ने बताया कि बालिका शिक्षा में सबसे पहला बिंदु सुरक्षा को लेकर है जिस पर शिक्षकों को उनके अंदर आत्मरक्षा का सीख देना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि जीवन कौशल शिक्षा का वर्तमान परिस्थितियों में एक अलग महत्व है। इसलिए बच्चों के जीवन को कैसे आगे बढ़ाया जाए इस पर गहनता से समझाया गया। प्रशिक्षक बृज किशोर तिवारी व रामबरन जायसवाल ने बताया कि बुनियादी शिक्षा के बाद जब बच्चे आगे बढ़ते हैं तो जूनियर विद्यालयों में उन्हें और ज्यादा शिक्षा का आभास होता है ऐसे में उन्हें शिक्षा के साथ-साथ जीवन के विभिन्न पहलुओं से भी अवगत कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन सभी शिक्षकों को करना चाहिए। इस मौके पर प्रेम प्रकाश चौबे, अमित मिश्रा, सलमान अहमद अंसारी, उजैर अहमद, नीरू सिंह, सैयद इम्तियाज हुसैन रिजवी, मोहम्मद नदीम, अहमद सईद, इंद्रजीत सिंह, अमित सिंह परमार, राममिलन, नीरज, अनिल कुमार मौर्या, रोहित कुमार, बसीर अहमद, दिलीप यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *