Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सेवानिवृत्त शिक्षकों की भावभीनी दी गई विदाई

सेवानिवृत्त शिक्षकों की भावभीनी दी गई विदाई

मोहम्मद मैनुद्दीन खान

गाेण्डा :- जनपद के शिक्षा क्षेत्र बभनजोत में किसान इंटर कॉलेज पिपरा इस्माइल से अपनी सफल सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों व शिक्षकों को समारोह पूर्वक विदाई दी गई । pइस दौरान विद्यालय परिवार व छात्र-छात्राएं भावुक हो गए। बुधवार को किसान इंटर कॉलेज पिपरा इस्माइल में अपनी सफलता पूर्वक सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रभात कुमार वर्मा विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक ए के श्रीवास्तव समारोह अध्यक्ष बिंदेश्वर प्रताप सिंह प्रबंध समिति अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह प्रबंध समिति उपाध्यक्ष रामबचन सिंह प्रबंधक तनिष्क प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने सेवानिवृत्त पूर्व प्रधानाचार्य केदारनाथ पांडे, शिक्षक मोहम्मद सरदार, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव कर्मचारी गंगाराम यादव, राम सजीवन वर्मा को प्रतीक चिन्ह, साल, छाता,मिष्ठान्न व धार्मिक पुस्तक प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला विद्यालय निरीक्षक ए के श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। राजेश कुमार उपाध्याय खांडसारी अधिकारी ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को माला पहनाकर स्वागत किया और उनके सराहनीय कार्यों को व शिक्षा जगत में उनके योगदानों को सराहते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। समारोह के अध्यक्षता करें बिंदेश्वर प्रताप सिंह ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की गई तथा मुख्य अतिथियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत म्यूजिक डांस, देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया नाटक अतिथियों द्वारा जमकर सराहा गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा काजल तिवारी, पारुल तिवारी द्वारा प्रस्तुत विदाई गीत से माहौल एक बार गमगीन हो गया और लोग भावुक हो उठे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक एके सिंह द्वारा किया गया।

इस दौरान विक्रम बर्मा, प्रधानाचार्य शेषमणि त्रिपाठी, हरीराम यादव, नंदराम चौधरी, राज नारायण गुप्ता, रुद्रेश सिंह, अकरामुद्दीन, पन्नालाल शर्मा, अरविंद यादव, संजय, शाखा प्रबंधक मिनहाजउलआबदीन खान, उप निरीक्षक विशुनदेव पांडे, शाखा प्रबंधक ग्रामीण बैंक केशव नगर, पूर्व प्रधान चंदनभानवर्मा, प्रधान नियाज अहमद, राजू सिंह सहित क्षेत्र के कई कॉलेजों के अध्यापक, प्रबंधक, प्रधानाचार्य व सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *