Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > समाजसेवी सुशील मिश्रा ने मंदिर निर्माण के लिए दिया 21 हज़ार का दान

समाजसेवी सुशील मिश्रा ने मंदिर निर्माण के लिए दिया 21 हज़ार का दान

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह,,
गोंडा। जनपद के ऊंचे झंझरी निवासी समाजसेवी सुशील मिश्रा ने मंदिर निर्माण के लिए ग्राम पंचायत उम्मेदजोत पेरी पोखर गांव माता काली मंदिर में 21 हज़ार का योगदान दिया है, सात समुंदर पार रहकर समाजसेवी सुशील मिश्रा अमेरिका में रहकर पढ़ाई के साथ साथ अपने पिता के नाम एक कंपनी (रंगु लाल कैरियर इंक) चलाकर अपना बिजनेस चला रहे हैं। और समय-समय पर भारतीय संस्कृत और समाज की सेवा का कार्य कर रहे हैं।जहां लोग मंदिर निर्माण में दान भी कर रहे हैं। गोंडा ज़िले ऊंचे झंझरी निवासी सात समुंदर पार समाज सेवी सुशील मिश्रा ने काली मंदिर निर्माण में 21 हजार योगदान दिया।
धार्मिक स्थलों में दान देना अपना सौभाग्य
गोंडा जिले के ऊंचे झंझरी निवासी सात समुंदर पार समाजसेवी सुशील मिश्रा ने दान करते वक्त कहा की ऐसे धार्मिक स्थलों में दान करना मैं अपना सौभाग्य समझता हूं। उन्होंने कहा की सभी लोगों को मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों के निर्माण में अपनी शक्ति अनुसार दान करना चाहिए। सुशील मिश्रा ने कहा की मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों में दान करना एक पुण्य का होता है। वहीं समाज सेवी सुशील मिश्रा के इस दान से पुजारी के साथ साथ गांव व क्षेत्र के लोग भी गौरवान्वित हैं। गोंडा में समाज सेवी सुशील मिश्रा की मंदिर निर्माण में दान देने की चर्चाएं भी हो रही हैं। डॉ. अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है, पेरी पोखर मे काली मंदिर बनने जा रहा है। मंदिर निर्माण में सभी सहयोग करें। इस अवसर पर संजय पाण्डेय, नीरज उपाध्याय, राजू मिश्रा, दीपक पाण्डेय, मन्दिर के पुजारी, व ग्राम वासी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *