Home > पूर्वी उ०प्र० > स्वतंत्रता सेनानी गुलाबचंद सोनकर की स्मृति में रक्तदान शिविर

स्वतंत्रता सेनानी गुलाबचंद सोनकर की स्मृति में रक्तदान शिविर

बलिया: स्वतंत्रता सेनानी गुलाबचंद सोनार (नेता जी) की स्मृति में आज बलिया के भृगु आश्रम गोपाल विहार कॉलोनी’ स्थित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व ब्लड फ्रेंड्स व साधना फाउंडेशन के बलिया जिला सचिव श्री राजशेखर वर्मा जी ओर जिला प्रबंधक श्री शाहनवा अख्तर जी के द्वारा किया गया, इस रक्तदान शिविर की संरक्षता फेडरेशन ऑफ इंडियन ब्लड डोनर आर्गेनाईजेशन यूपी स्टेट चैप्टर द्वारा किया गया। साधना फाउंडेशन द्वारा इस तरह का शिविर बलिया में पूर्व में भी लगाया जा चुका है और साधना फाउंडेशन द्वारा पूर्वांचल में अब तक 80 से भी ज्यादा रक्तदान शिविर लगाए जा चुके हैं जिसमें मुख्य शहरों में वाराणसी ओर इलाहाबाद रहे।
 विशिष्ट अतिथियों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस पी राय जी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस प्रसाद जी, अप्पर पुलिस अधीक्षक श्री विजय पाल सिंह जी, साधना फाउंडेशन के संस्थापक व राष्ट्रीय सचिव सौरभ मौर्य और संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डीके मिश्रा जी रहे।
सर्वप्रथम मंचासीन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर और स्वतंत्रता सेनानी गुलाबचंद सोनार नेताजी की फोटो पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय सचिव सौरभ मोर्य ने बताया की रक्तदान करना ही ही सर संस्था का महत्व नहीं है संस्था का मुख्य मुद्दा यह है कि राष्ट्रीय रक्त नीति का पालन सभी ब्लड बैंकों में सुचारू रूप से होना चाहिए जिसके तहत जरूरतमंदों को सही समय पर और सही तरीके से ब्लड का वितरण किया जाए राष्ट्रीय रक्त नीति को आज पूर्वांचल के बहुत सारे हिस्सों में बहुत सारे ब्लड बैंकों में कोई जानता नहीं है इसलिए हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य यह है कि राष्ट्रीय रक्त नीति को जन जन तक पहुंचाकर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को बढ़ावा दिया जाए और स्थानांतरण रक्तदान को पूरी तरीके से बंद किया जाए।
आज के अवसर पर साधना फॉउंडेशन बलिया टीम द्वारा भारतीय रोटी बैंक का भी शुभारंभ किया गया जिसके तहत अब से साधना फॉउंडेशन अब रक्तदान के साथ-साथ भारतीय रोटी बैंक द्वारा अन्न दान का भी कार्य करेगी साधना फाउंडेशन के जिला प्रबंधक श्री शाहनवाज़ अख्तर जी को यह दायित्व सौंपा गया है।
रक्तदान करने वालों में मुख्य रुप से नफील अख्तर जी, शाकिब जलाल जी, ब्रिज भूषण दस जी, राज कुमार चौरसिया जी, अंकित कुमार सिंह जी, अभिषेक तिवारी जी, शाहिद जमा जी, पप्पू प्रसाद जी, सूरज कुमार गुप्ता जी,  यश जी, मनीष ओझा जी, आदित्य वर्मा जी, सरफराज खान जी, शिवम जी, हनुमान वर्मा जी,  रहमत खान जी, राजकुमार जी, विभोर वर्मा जी,  आशीष कुमार चौरसिया जी, राहुल कुमार वर्मा जी, शांतनु कुमार जी, अखिलेश जी, आशीष श्रीवास्तव जी, मेराज जी आदि रहे। कुल 50 यूनिट रक्तदान हुआ है, सभी रक्तदाताओं को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया।
इस शिविर में मुख्य रूप से बलिया जिला अस्पताल ब्लड बैंक से पी आरो ओ डॉली पांडे जी, बी ए एम एस डॉ के के उपाध्याय जी, काजल जी, अर्जुन जी, अनूप शुक्ला जी, साधना फाउंडेशन जिला संरक्षक श्री राजेश सर्राफ जी, बृज भूषण दास जी, बद्रीनारायण जी, रजत शेखर जी, रितु जी, राजकुमार चौरसिया जी, अभिषेक सोनी जी, हनुमान दास जी, अजित पांडे जी, अनुज सरावगी जी, शशि मौली मिश्रा जी, सिद्धार्थ जैसवाल जी, अनूप जैस्वाल जी आदि लोग मौजूद रहे।        रिपोर्टर विवेक जायसवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *