Home > पूर्वी उ०प्र० > मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने हेलीपैड पर महामहिम का स्वागत किया

मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने हेलीपैड पर महामहिम का स्वागत किया

इकबाल खान
बलरामपुर। यू0पी0 के राज्यपाल राम नाईक जी तुलसीपुर ग्राम भवनिया पुर आदि शक्ति पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में गोरक्ष पीठाधीश्वर ब्रम्हलीन महन्थ अवेधनाथ योगी की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे । जहाँ पर मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने हेलीपैड पर महामहिम का स्वागत किया तत्पश्चात स्कूल में पहुंचे जहाँ पर महामहिम का स्कूल के छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर किया। थारु छात्रों ने सरस्वती वन्दना लोक नृत्य आदि प्रस्तुत किया तथा वन्देमातरम गीत से पुरे प्रांगण को गुंजायमान कर दिया।मुख्यमंत्री व राज्यपाल महोदय ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए ब्रह्मलीन महन्थ अवेधनाथ के जीवन के सराहनीय कार्यों की प्रशंशा करते हुए । उन्होंने स्कूल के बच्चों को शिक्षा के महत्व को विस्तार से समझाया तो वहीं महामहिम ने मुख्यमंत्री योगी की प्रशंशा करते हुए कहा कि  मुझे उस महान महन्थ की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए मुझे चुना ये मेरा सौभाग्य है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की ये जनपद शिक्षा और स्वास्थ्य में काफी पिछड़ा हुआ है जिसमें अब बहुत ही सुधार हो रहा है तथा स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नीति आयोग के अंतर्गत इसमें गुणवत्ता में वर्द्धि आ रही है।  मुख्यमंत्री ने थारु जनजातियों पर विशेष बल देते हुए कहा की तुलसीपुर में थारु छात्रावास और स्कूल में काफी बच्चे हैं और उन्हें अच्छी शिक्षा मिल रही है और 1994 से लेकर आजतक थारु जातियों के घरों में तमाम लोग सरकारी नौकरियों में हैं जो की हमारे गुरु ब्रहमलीन महन्थ अवेधनाथ जी की देन है । मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य पर बल दिया उन्होंने सभा में आये हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ योगी में महामहिम राज्यपाल को माला पहनाकर स्वागत किया तथा अंगवस्त्र भेंट किया । इसी क्रम देवीपाटन मन्दिर महन्थ मिथिलेश नाथ योगी ने मुख्यमंत्री व राज्यपाल को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया तथा सांसद दद्दन मिश्रा व पूर्व विधायक कमलेश सिंह ने भी स्मिर्ति चिन्ह भेंट किया।प्रतिमा अनावरण व सभा सम्बोधन के बाद महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री देवी पाटन मन्दिर पर जाकर पूजा अर्चन किये तो वहीं स्कूल परिसर में लगाई गयीं।  दर्जनों स्टालों को बिना देखे ही मुख्यमंत्री व राज्यपाल चलते बने जिससे अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री की झलक पाने के लिए स्टाल लगाये हुए छात्रों के चेहरों पर उदासी देखी गयी। आदि शक्तीपीठ पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में प्रतिमा अनावरण अवसर पर मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल राम नाईक मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ मंत्री सुरेश राणा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह मन्दिर महन्थ मिथिलेश नाथ महंत शांति नाथ सांसद जगदम्बिका पाल सांसद दद्दन मिश्र तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला विधायक शैलू सिंह विधायक पल्टू राम विधायक रामप्रताप राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।तो वही प्रशासनिक अधिकारियों में मंडल मंडलायुक्त सुदेश कुमार ओझा, डीआईजी अनिल कुमार राय, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, सीडीओ कृतिका ज्योत्सना, अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ सिटी ओपी सिंह सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी मौजूद थे । समारोह स्थल पर सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए थे जिनमें शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, चिकित्सा विभाग विकास विभाग बाल विकास एवं पोषाहार विभाग हथकरघा उद्योग विभाग आदि अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *