Home > पूर्वी उ०प्र० > राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट एवं पपेट्री के माध्यम से लर्निग आउटकम की संप्राप्ति हेतु प्रतियोगिता में विजेताओं के नामों की घोषणा

राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट एवं पपेट्री के माध्यम से लर्निग आउटकम की संप्राप्ति हेतु प्रतियोगिता में विजेताओं के नामों की घोषणा

बिल्थरारोड (बलिया)। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ मे विगत 26 व 27 मार्च को हुई राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट एवं पपेट्री के माध्यम से लर्निग आउटकम की संप्राप्ति हेतु प्रतियोगिता में विजेताओं के नामों की घोषणा में नन्द लाल शर्मा (प्रधानाध्यापक) प्राथमिक विद्यालय, तेतरा शिक्षा क्षेत्र-सीयर ने कक्षा 3-5 वर्ग गणित विषय का शानदार शिक्षण कौशल का प्रदर्शन करते हुये दूसरे दिन प्रदेश मे तीसरा स्थान प्राप्त कर बलिया का नाम रोशन किया है।
सूचना के अनुसार पुरष्कार वितरण की सूचना ई मेल द्वारा विजेताओं को दी जायेगी। इसके अलावे विजेताओं का आयोजित होने वाले सम्मान समारोह कार्यक्रम की सूचना भी अतिशीघ्र मेल द्वारा भेजी जायेगी।
बलिया के लिए सम्मान के रूप में यह आयोजन खास रहा क्यो कि प्रतिभागी के रुप मे नन्द लाल शर्मा (प्रधानाध्यापक) प्राथमिक विद्यालय, तेतरा शिक्षा क्षेत्र-सीयर ने कक्षा 3-5 वर्ग गणित विषय का शानदार शिक्षण कौशल का प्रदर्शन करते हुये दूसरे दिन प्रदेश मे तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
इस सफलता पर मार्गदर्शक खंड शिक्षा अधिकारी सीयर निर्भय नाराण सिंह व सहसमन्वयक देवेंद्र वर्मा जी ने शिक्षक नन्दलाल शर्मा को दूरभाष पर बधाई दी। इसके अलावा उन्हें ह्वाटसेप ग्रुप पर सीयर शिक्षा क्षेत्र व जिला बलिया के कई शिक्षा क्षेत्रो से बधाई संदेश प्राप्त हुआ है। शर्मा ने सहृदय सभी का शुक्रगुजार व्यक्त करते हुए इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने चाचा डाँ. मुनीब शर्मा (प्राचार्य) राजकीय डीग्री काँलेज जौनपुर अपने पिता व दादी को दिया है। इनके अलावा जिला बलिया के नवाचारी शिक्षक उमेश सिंह, अजीत सिंह, नवीन सिन्हा, सरवत अफरोज मैम, स्वेता सिंह, प्रतिमा उपाध्याय का भी शर्मा ने आभार जताया है। जिनकी प्रेरणा से यह सब संभव हुआ है।
रिपोर्टर संजीव उर्फ उमेश बाबा ब्यूरो बलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *