Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > राजेश हत्या काण्ड में आया नया मोड़ पुलिस दिखी हत्यारों के साथ

राजेश हत्या काण्ड में आया नया मोड़ पुलिस दिखी हत्यारों के साथ

मोहम्मद मैनुद्दीन खान
गोण्डा :- खोड़ारे थाना क्षेत्र के ग्रामसभा कूकनगर ग्रन्ट में गत 9/4/2018 को हुये राजेश कुमार वर्मा पुत्र शिव मंगल वर्मा निवासी कूकनगर ग्रन्ट (ए डी एम बंगला) जनपद गोंडा की हत्या के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया । बताते चलें कि 9/4/18 को गांव के ही सत्य प्रकाश उर्फ गुड्डू पुत्र राज बहादुर ने राजेश कुमार वर्मा को बिना उसके परिवार वालों को सूचित किये कहीं अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी ! पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था | पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को शव दे दी थी | ये सब मामला 9 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक थी | पीड़ित परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हत्यारे को गिरिफ्तार करने के बजाय परिजनों को ही धमकी दे डाली | पीड़ित परिजनों की सुनवायी जब कहीं न हुयी तो परिजनों ने मीडिया से मिलने का प्लान किया | जब शव पोस्टमार्टम से वापस लाया गया तब पीड़ित परिवार व ग्रामीणों ने बेटे के इंसाफ के लिये आवाज उठायी तो उन्हे धमकाया गया फिर भी परिजन नही माने तब थानाध्यक्ष ने आला अधिकारियों को सूचित किया उसके बाद सी ओ मनकापुर आये पीड़ित परिवार को दिलासा देने के बजाय परिजनों पर लाठी चार्ज करने की धमकी देने लगे | हद तो तब हो गयी जब पुलिस वालों ने गोली से उड़ाने की धमकी देने लगे | पीड़त परिवार का कहना है कि उसके बेटे की हत्या शराब से नही सत्य प्रकाश उर्फ गुड्डू व उसके संग कई लोग मिलकर राजेश का खून किया है | सूत्रों की मानें तो अपराधी चार से पांच लोग थे | हालात से लग रहा था कि पहले कपड़ा उतार कर जोरदार तरीके से मारे पीटे और कपड़ा पहना कर अपने साथियो संग लाकर अल्लीपुर बाजार के शराब की ठेकी पास उसे सुलाकर खुद उसके परिजनों को ये सूचना दिया कि राजेश ज्यादा शराब पीकर वहीं पड़ा है| मृतक की फुटेज व वीडियो देखकर सवाल यह पैदा होता है कि क्या उन्नाव रेप पीड़ता की जांच कर रहे पुलिस वालों की तरह खोड़ारे पुलिस भी अपना जमीर खो चुकी है या किसी राजनेतिक दबाव में काम कर रही है | पुलिस की इसी ला परवाही के चलते आये दिन हत्या हो रहे हैं | पुलिस न तो आरोपी को गिरिफ्तार किया न ही कोई जांच आरोपी खुद पहुंचा जनपद जेल पीड़ित परिवार ने इसकी जांच किसी अन्य अधिकारो के जरिये करवाने की मांग मीडिया के द्वारा की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *