Home > पूर्वी उ०प्र० > प्रधानों को कमजोर समझने वाले आज विपक्ष में है–जितेंद्र चौधरी

प्रधानों को कमजोर समझने वाले आज विपक्ष में है–जितेंद्र चौधरी

रिपोर्टर संतोष गुप्ता(पंकज)
बलरामपुर | अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी व प्रदेश अध्यक्ष राम सेवक यादव के नेतृत्व में आज जिले में ग्राम स्वराज जागरण यात्रा बलरामपुर ब्लॉक में पहुची जंहा जिला प्रभारी सौरभ त्रिपाठी व जिला अध्यक्ष अब्दुल मजीद खान के नेतृत्व में जिले भर से आए प्रधानों ने
यात्रा का स्वागत किया उसके उपरांत ब्लॉक पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम पंचायतों को जो संवेधानिक दर्ज़ा 1992 के 73 वा संविधान संशोधन द्वारा मिला है जो आज तक कि सरकारों ने नही दिया है उसे हम लेकर रहेंगे ,कोई भी सरकार प्रधानों को कमजोर न समझे,2016 की सरकार से भी हम लोगो ने निवेदन किया था उन्होंने नही सुना आज वो विपक्ष में है। इसके पश्चात प्रधान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिला प्रभारी सौरभ त्रिपाठी व जिला अध्यक्ष अब्दुल मुईद खान के साथ जिले भर से आये प्रधानों ने कलेक्ट्रेट पहुचकर अपनी 3 सूत्री मांगों का ज्ञापन जो मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित था जिलाधिकारी महोदय को कलेक्ट्रेट में जा कर दिया,ज्ञापन में मुख्य मांगे वर्ष 1993 में 73 वे संविधान संशोधन विधेयक के तहत 29 विषय व अधिकार पूर्णरूप से पंचायतों को सौंपकर सत्ता विकेंद्रीकरण की आदर्श लागू की जाय,समस्त भारत वर्ष में एक समान पंचायत राज वयवस्था लागू की जाए,वही ग्राम प्रधानों के मानदेय व भत्तों मेसम्मानजनक बढ़ोत्तरी की जाय व मृत्यु उपरांत बीस लाख बीमा राशि दी जाय,ग्राम प्रधानों को आय जाती निवास प्रमाणपत्र व पटे देने आवंटन के पूर्ण अधिकार दी जाए,महीने में एक बार जिलादिकारी की अध्यक्षता में पंचायत दिवस का आयोजन किया जाय।
इस अवसर पर जिला प्रभारी प्रधान संघ के सौरभ त्रिपाठी में आए हुए प्रधानो सलाउद्दीन गैड़ास बुजुर्ग,अब्दुल अब्दुल मतीन रेहरा बाज़ार,बब्बू सिंह श्रीदत्तगंज ,रामपाल यादव, सूरज पांडे,आदि बली कृष्ण बिहारी यादव ,इरशाद खान ,शाहिद खान ,अटल वर्मा पवन कैराति, सत्यदेव पाठक और अन्य प्रधानों को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *