Home > पूर्वी उ०प्र० > पालिथीन बंदी के लिए तहसील में हुई संभ्रांत लोगों की बैंठक

पालिथीन बंदी के लिए तहसील में हुई संभ्रांत लोगों की बैंठक

मधुबन(मऊ)-स्थानीय तहसील मुख्यालय के उपजिलाधिकारी के कक्ष में शनिवार को नगर पंचायत के व्यापार मण्डल अध्यक्ष व संभ्रांत लोगों की बैंठक पालिथीन के रोकथाम के लिए उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह की अध्यक्षता में हुई।जिसमें पालिथीन बंदी के साथ अन्य समस्याओं से जुड़ी हुई बात पर चर्चा हुई। जिसमे प्लास्टिक के बंदी के लिए बुध्दवार से जागरूकता अभियान के माध्यम से पालिथीन बंदी के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष बबलू ठठेरा ने कहा कि पालिथीन के प्रयोग से पर्यावरण जब दूषित होगा तो लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालेगा । उन्होंने व्यापारियों व आमजन मानस से पालिथीन की प्रयोग न करनें की अपील किया।जबकि आम समस्याओं के मध्देनजर लेखपाल व कानूगो को सप्ताह में तीन दिन चिन्हित जगह पर बैठने के लिए उपजिलाधिकारी के समच्छ अपनी बात रखी।इस अवसर पर अधिशासी अभियंता विनीत कुमार, सीएचसी अधीक्षक,गिरीजा शंकर मौर्य, दुर्गेश वर्मा, एडीओ सरकारिता,राहुल दीक्षित, प्रदीप सोनकर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *