Home > पूर्वी उ०प्र० > पशु आरोग्य मेला व शिविर का हुआ आयोजन बलिया

पशु आरोग्य मेला व शिविर का हुआ आयोजन बलिया

रिपोर्ट–विवेक जायसवाल

सोहांव(बलिया)। बुधवार को जिले के विकास खण्ड सोहांव में पशुपालन को एक रोजगार के रूप में लेकर गांव एवं किसानों का आर्थिक विकास के उद्देश्य को लेकर पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला/शिविर का आयोजन आज बुधवार को ग्राम सोंहाव विकास खन्ड सोंहाव में पशुपालन विभाग द्वारा किया गया।मेला/शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री राजेश सिंह, मन्डल अध्यक्ष, भाजपा एवं विशिष्ट अतिथि श्री आनंद कुमार चौरसिया, खन्ड विकास अधिकारी, सोहाव द्वारा किया गया। राजेश सिंह ने उपस्थित पशुपालकों को पशुपालन को एक रोजगार के रूप में करने की सलाह दी ताकि इसका फायदा गावों के विकास में हो सके।  चौरसिया, खन्ड विकास अधिकारी ने दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद विपरण हेतु पशुपालकों को दुग्ध संघ,सहकारिता बनाकर करने को कहा।इस अवसर पर मेला/शिविर में पशुपालकों को टीकाकरण के लाभ,बकरी पालन,कुक्कुट पालन सम्बंधित प्रचार सामाग्री वितरित की गई। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर आशोक मिश्रा ने पशुपालकों को कृत्रिम गभाधॉन के महत्व समझाये। पशुओं को उसकी उत्पादन क्षमता के अनुसार पशु दाना देने की सलाह दी। उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी,सदर,बलिया डा.एन.पी.सिंह ने पशुपालकों को गभित मादा पशुओ को विशेष पोषण एवं देखभाल करते की सलाह दिया। मेला/शिविर में आये हुए पशुओं की चिकित्सा डा.वेदप्रकाश यादव,डॉक्टर भरत सिंह,डॉक्टर मंतराज यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर 1184 पशु चिकित्सा,750 टीकाकरण, 58 बाँझपन चिकित्सा किया गया एवं निशुल्क दवा वितरण किया गया।
मेला सह शिविर मे आये पशुपालकों का स्वागत पशु चिकित्साधिकारी,सोंहाव डा.के.के.मौर्या द्वारा की गई।संचालन डॉक्टर रविन्द्र चक्रवर्ती द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *