Home > पूर्वी उ०प्र० > 24 जुलाई तक दो चरणों में मनाया जाएगा परिवार नियोजन पखवाड़ा

24 जुलाई तक दो चरणों में मनाया जाएगा परिवार नियोजन पखवाड़ा

रिपोर्टर संदीप

बलरामपुर । जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणामों को देखते हुये परिवार नियोजन में पुरुषों की सक्रिय सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। महिलाओं द्वारा परिवार नियोजन के साधनों जैसे- ओरल पिल्स, छाया पिल्स, अंतरा इंजेक्शन, आईयूसीडी, व महिला नसबंदी को अपनाया गया है, परंतु इसके सापेक्ष पुरुष नसबंदी की संख्या बहुत कम है। वर्ष 2018-19 में 837 महिला नसबंदी के सापेक्ष मात्र 6 पुरुषों ने ही नसबंदी करायी। अतः पुरुषों को भी परिवार नियोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करानी चाहिए।
यह जानकारी देते हुए डा. घनश्याम सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि 27 जून परिवार नियोजन पखवाड़ा शुरू हो गया है। इसे दो चरणों में मनाया जाएगा, जिसमें 27 जून से 10 जुलाई तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसमें आशा और एएनएम को उनके क्षेत्र के टार्गेट दंपत्ति को चुनकर उनको परिवार नियोजन के साधनों के बारें में जानकारी देनी है साथ ही उन्हे परिवार नियोजन का कोई भी साधन अपनाने के लिए जागरूक करना है। वही 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसमें शिविर लगाकर लाभर्थियों को परिवार नियोजन की सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होने बताया कि इस वर्ष जनसंख्या स्थिरता दिवस की थीम “परिवार नियोजन से निभाए जिम्मेदारी, माँ और बच्चे के साथ की पूरी तैयारी” तय की गयी है। जिसमें दो बच्चों के अंतराल पर जोर दिया गया है।
मिलती है प्रोत्साहन राशि
तुलसीदास तिवारी जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि प्रजनन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में परिवार नियोजन की बहुत अधिक भूमिका है। इसी के साथ इसमें लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है, जो इस प्रकार है- नसबंदी कराने वाले परूषों और महिलाओं को क्रमशः 3000 और 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसके अलावा पोस्ट पार्टम स्टर्लाईजेशन (प्रसव के तुरंत बाद नसबंदी) कराने वाली महिलाओं को 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जबकि अस्थायी विधियों में प्रसव पश्चात आईयूसीडी एवं गर्भपात (स्वतः व सर्जिकल इल) उपरांत आईयूसीडी, जिसको सरल भाषा में कॉपर-टी कहा जाता है के लिए लाभार्थी को 300 (2 फॉलोअप पर), अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर 100 रुपये प्रति डोज की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
परिवार नियोजन पखवाड़ा में इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन
-28 जून को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में अन्र्तविभागीय समन्वय बैठक, 29 व 30 जून को ब्लाक सभागार में खंड विकास अधिकारियों की अध्यक्षता में बैठक, 9 जुलाई को सीएमओ कार्यालय सभागार में धर्मगुरू सम्मेलन का आयोजन, 27 जून से 10 जुलाई तक ब्लाक चिकित्सा ईकाई पर आशा, एएनएम व आॅगनबाड़़ी की ब्लाक स्तरीय कलस्टर बैठक, ईसीआर रजिस्टर का अधुनान्त एवं प्री रजिस्ट्रेशन कार्ड का विवरण, 11 जुलाई को सीएमओ कार्यालय से सारथी वाहन का संचालन, 27 जून से 10 जुलाई तक ग्राम व उपकेन्द्र स्तर पर सास बहू सम्मेलन व 11 से 24 जुलाई तक सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र पर एफडीसी का आयोजन किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *