Home > पूर्वी उ०प्र० > NTPC ऊँचाहार हादसे में सोनभद्र के भी मज़दूर मरे

NTPC ऊँचाहार हादसे में सोनभद्र के भी मज़दूर मरे

विष्णु गुप्ता
सोनभद्र | सोनभद्र के स्थानीय थाना क्षेत्र के किरबिल गांव के श्रमिकों की एनटीपीसी ऊंचाहार में हादसे का शिकार होकर मौतों से गांव में पूरी तरह सन्नाटा पसर गया है।घटना की सूचना ऊंचाहार पुलिस के अलावा घायल श्रमिकों द्वारा बताने के आधार पर गांव में दी गई।इससे पूरा गांव गम में डूबा हुआ था।जान गंवाने वाले श्रमिकों में मानचंद 23 व रूपचंद 21 पुत्रगण हीरा सिंह गहवर उर्फ जाफर 27 वर्ष पुत्र रामऔतार व रविंद्र 26 वर्ष पुत्र रामविचार शामिल हैं।जबकि घायलों में सुंदरलाल 19 वर्ष पुत्र भवन, बबलू 22 वर्ष पुत्र लालजी, रामबाबू 22 वर्ष पुत्र रामयाद, सुखदेव 23 वर्ष पुत्र हरिकिशन, रामसिंह 21 वर्ष पुत्र रामनारायण, मायाराम 23 वर्ष पुत्र बुधई, हरिशंकर 26 वर्ष पुत्र रामदयाल, राम प्रसाद 21 वर्ष पुत्र राम नारायण समस्त निवासी किरबिल तथा हीरा सिंह 30 वर्ष पुत्र रामजी सिंह, देवलाल 25 वर्ष पुत्र रूपनाथ निवासीगण चांगा, इंद्रदेव पुत्र गोपाल 18 वर्ष निवासी शिशवा व विजय पुत्र आत्मा निवासी खैराडीह हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गए हैं।सभी का उपचार ऊंचाहार में ही चला किया जा रहा है।ग्रामीणों को मिली सूचना के अनुसार किलबिल निवासी रामबाबू की मौत भी बृहस्पतिवार देर शाम हो गई है।
परिजन ऊंचाहार के लिए हुए रवाना
एनटीपीसी ऊंचाहार हादसे का शिकार हुए श्रमिकों के परिजन बृहस्पतिवार की देर शाम को ऊंचाहार के लिए रवाना हो गए।थानाध्यक्ष ने ऊंचाहार पुलिस और स्वयं का नंबर देकर उहें रवाना किया।थानाध्यक्ष गगनराज सिंह ने बताया कि ऊंचाहार पुलिस द्वारा परिजनों की सुपुर्दगी में ही शव और घायलों को देने की बात कही गई, इसलिए परिजनों को वहां के लिए रवाना किया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि रास्ते में कोई दिक्कत न हो इसलिए उन्हें अपने मोबाइल नंबर भी दे दिए गए हैं।
प्रभारी तहसीलदार व पुलिस ने परिजनों से मिल बधाया ढाढ़स
ऊंचाहार में हुए हादसे के बाद दुद्धी तहसील के प्रभारी तहसीलदार कैलाशनाथ यादव ने मृतकों के परिजनों से बृहस्पतिवार की देर शाम मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।इस दौरान उन्होंने उन्हें हर मदद के लिए आश्वस्त भी किया।परिजनों से मिलने के साथ ही उन्होंने उनके द्वारा दिए गए जानकारी को दर्ज भी किया।एक घंटे के समय बिताने के बाद तहसीलदार वापस दुद्धी लौट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *