Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > नोडल अधिकारी ने विकासखंड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत बालपुर हजारी में पहुंचकर विकास परक एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का किया भौतिक सत्यापन’

नोडल अधिकारी ने विकासखंड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत बालपुर हजारी में पहुंचकर विकास परक एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का किया भौतिक सत्यापन’

अधिकारियों को विकास एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने के लिए निर्देश

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा। जनपद के नोडल अधिकारी डॉ. राज शेखर ने विकासखंड हलधरमऊ अंतर्गत ग्राम पंचायत बालपुर हजारी के प्राथमिक विद्यालय में चैपाल लगाकर गांव में कराए गए विकास कार्यों एवं लाभार्थी  परक योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया। चैपाल के दौरान उन्होंने सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की तथा लाभार्थियों से सीधे वार्ता कर जानकारी ली।
   चैपाल के दौरान उन्होंने विद्युतीकरण की स्थिति, स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत शौचालय का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राज्य वित्त व 14वां वित्त के अंतर्गत कराए गए विकास कार्यों का विवरण, मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत में कराए गए निर्माण कार्यों की जानकारी, इंडिया मार्का हैंड पंप की स्थिति, प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या, एमडीएम, पुस्तक, ड्रेस वितरण की स्थिति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, ऋण मोचन योजना तथा आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण एवं गांव पंचायत में संपर्क मार्गों के निर्माण कार्य का सत्यापन ग्रामीणों से पूछकर किया। नोडल अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा संचालित विकास एवं लाभार्थीपरक जो भी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, उनका लाभ हर हाल में पात्रों को दिया जाए। चाौपाल के दौरान ही उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता चेक करने के लिए प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से कई सवाल पूछे तथा कविताएं भी सुनीं।
चैपाल के बाद नोडल अधिकारी बालपुर बाजार में नाली, खड़न्जा, इन्टरलाकिंग, शौचालयांे तथा आवासों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने बालपुर-परसपुर रोड पर टेढ़ी नदी के तट पर निर्मित अन्त्येष्टि स्थल का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को वहां पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। यह भी निर्देश दिए कि अन्त्येष्टि स्थल पर लगे हुए पौधों की विशेष रूप से देखभाल की जाय जिससे वे जीवित बच सकें।
    इस दौरान जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, सीएमओ डॉ मधु गैरोला एसडीएम करनैलगंज ज्ञानचन्द्र गुप्ता, डीएफओ आरके त्रिपाठी, पीडी सेवाराम चैधरी, डीपीआरओ सभाजीत पाण्डेय, डीडी एग्रीकल्चर मुकुल तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, डीडीओ रजत यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *