Home > पूर्वी उ०प्र० > नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत बेल्थरा रोड

नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत बेल्थरा रोड

बलिया (बिल्थरारोड)- थाना क्षेत्र के मौजा असरेपुर गांव पिपरौली बड़ागांव में नव-विवाहिता ने रविवार की भोर में अपनेली। उसकी चीख पुकार सुन आसपास के लोगों ने किसी प्रकार से आग पर काबू पाया लेकिन महिला गंभीर रूप से झुलसी चुकी थी l,
झुलसी महिला को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व पुलिस की मदद से सीएचसी सीयर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसकी प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान अस्पताल पहुंचे तहसीलदार ने विवाहिता का बयान भी लिया। उक्त महिला का पिछले जून में ही उभांव थाना परिसर स्थित मंदिर में ही प्रेम विवाह कराया गया था। जीवन और मौत बीच संघर्ष कर रही नवविवाहिता की सोमवार की देर सायं मौत हो गयी। बता दे कि…रसड़ा थाना क्षेत्र के मंदा गांव निवासी लल्लन चौहान की बीसवर्षीय पुत्री शशिकला पिछले 3 दिसम्बर 17 को अपने माता की फूफेरी बहन चिंता पुत्री श्यामसुन्दर की शादी में असरेपुर गांव आयी थी। मौसी की शादी के बाद वह खाना आदि बनाने के लिए वहीं रहने लगी थी। इसी दौरान गांव के ही एक युवक जयप्रकाश पुत्र रामकुमार चौहान से उसकी आंखे चार हो गयी। दोनो ने साथ-साथ जीने मरने की कसमे तक खा ली।
जयप्रकाश के घर वालों को उसकी यह हरकत नागवार गुजरता था। धीरे-धीरे प्यार इतना परवान चढ़ा की गांव में यह चर्चा का विषय बन गया। आखिरकार आसपास के कुछ लोगो के हस्तक्षेप से पिछले जून माह में उभांव थाना प्रांगण में स्थित मां दुर्गा के मंदिर में दोनो प्रेमी युगल की शादी करा दी गयी। शादी के बाद भी जयप्रकाश के परिवार वाले इसे स्वीकार नही कर सके थे। इस शादी का उस समय लड़के की मां ने बड़ा विरोध किया था। सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि शादी के बाद नवविवाहित जोड़ा सूरत चला गया। काफी दिनो बाद वे पिछले रविवार की शाम असरेपुर स्थित अपने घर पहुंचे थे कि इस दौरान किसी बात को लेकर परिजनो से उसकी कहा-सुनी भी हुई। जयप्रकाश की मां के अनुसार वे रविवार की रात घर के बरामदे में ही सो गये थे।
सोमवार की भोर में अचानक शशिकला जलते हुए घर के बाहर निकली। उसकी बचाओ-बचाओ की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने कम्बल आदि से आग बुझाने की कोशिश की। इस दौरान लोगों ने 100 नम्बर डायल पुलिस व एम्बुलेंस को फोन कर दिया। पुलिस व एम्बुलेंस के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल रहमान भी घटना स्थल पहुंच गये। उन्होने गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता को सीएचसी सीयर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
विवाहिता का इलाज करने वाले चिकित्सक डा0 एलसी शर्मा का कहना था कि शशिकला 95 फीसदी तक झुलस चुकी है । सोमवार की देर शाम जिला अस्पताल में इलाज के दौरान विवाहिता ने दम तोड़ दिया। नवविवाहिता की मौत को लेकर क्षेत्र तमाम तरह की चर्चा व्याप्त है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *