Home > पूर्वी उ०प्र० > जिलाधिकारी के निरिक्षण में नदारद रहे कर्मचारी

जिलाधिकारी के निरिक्षण में नदारद रहे कर्मचारी

विरेन्द्र प्रजापति
मऊ |जनपद के जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी द्वारा बुधवार की शाम लगभग 4:30 बजे विकास भवन स्थित कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें जिला विकास कार्यालय में परमानन्द दूबे प्रधान सहायक, चन्द्रजीत सिंह वरिष्ठ सहायक, सतीश कुमार सिंह कनिष्ठ सहायक, श्याम नरायण सिंह कनिष्ठ सहायक, अजय कुमार कनिष्ठ सहायक, अकबर अली पत्रवाहक, राम नरायन राम पत्रवाहक, राकेश पाल पत्रवाहक, गोपाल चैबे पत्रवाहक, नन्हे चैहान वाहन चालक, निसार अहमद चैकीदार, जय प्रकाश गुप्ता वाहन चालक, विजय कुमार पाण्डेय वाहन चालक, जिला ग्राम्य विकास अभि0 विभाग से अमरनाथ पाण्डेय अ0अधि0, गिरिजा शंकर कनिष्ठ सहायक, रमेशचन्द राय क0लेखा सहायक, सीमा गुप्ता कनिष्ठ सहायक, चर्तुभुज यादव पत्र वाहक जो अपनी उपस्थिति दर्ज किये थे और निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाये गये। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया मुख्य विकास अधिकारी अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करें, स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने की दशा में आज दिनांक 13.03.2019 का वेतन अदेय करें। कृत कार्यवाही से 2 दिन के अन्दर अवगत करायें। कार्यालय में काफी संख्या में कर्मचारी अनुस्थित मिले साथ कोई भी अधिकारी भी कार्यालय में उपस्थित नहीं पाया गया। प्रतीत होता है कि कर्मचारियों की उपस्थिति की माॅनीटरिंग नियमित रूप से नहीं की जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास पुष्टाहार एवं सहायक निदेशक बचत भी कार्यालय में उपस्थित नहीं पाये गये। इनका भी स्पष्टीकरण प्राप्त करें। यह भी निर्देशित किया गया कि कार्यालय में बायोमैट्रिक अडेन्डेंस सिस्टम को पूरी तरह से लागू किया जाय एवं दोनो समय उसमें उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें। वेतन भुगतान भी उसी के अनुसार करायें। विकास भवन परिसर के अन्दर कई स्थानों पर घास उग आयी है। कई खिड़कियों के शीशे टूट गये है। दीवालो पर जगह-जगह सीलन है। सीढ़ीयों से लगे दीवालों पर पान/गुटखा के पीक के निशान है। यह स्थिति ठीक नहीं है। सार्वजनिक स्थानों एवं कार्यालय परिसर में पान/गुटखा आदि न खाने के शासन के सख्त निर्देश है। इसके बावजूद विकास भवन परिसर में दीवालों पर इसके दाग पाया जाना शासन के निर्देशों की अवहेलना का द्योतक है। विकास भवन परिसर की साफ सफाई व्यवस्था और सुदृढ़ किये जाने की आवश्यकता है। जिला विकास अधिकारी इसे सुनिश्चित करें। फाईलों का रख-रखाव समुचित ढ़ंग से किया जाय। आलमारी एवं अन्य कार्यालय भवन में भी सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जाय। सभी अधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 9.00 बजे से 11.00बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं का प्रभावी एवं त्वरित निस्तारण करें। कार्यालय भवन में जहां-तहां तार लटके है। इसको ठीक करायें। सभी कार्यालयों में नाम का बोर्ड एक ही रंग से लिखवाकर एक समान उंचाई पर उन्हें स्थापित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *