Home > पूर्वी उ०प्र० > 80 किलो अबैध गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

80 किलो अबैध गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

चिरैयाकोट (मऊ) |  निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना चिरैयाकोट पुलिस व स्वाट टीम द्धितिय को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब चिरैयाकोट क्षेत्रार्न्तगत बड़हल पुलिया से एक स्कार्पियो से लगभग 80 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर वाहन में सवार दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष चिरैयाकोट मय हमराहियान व स्वाट टीम द्धितिय मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर बड़हल पुलिया के पास घेराबंदी कर रासेपुर की तरफ से मऊ की ओर जा रही सफेद स्कार्पियों (डीएल 4सी एवी 4133) को रोकने का इशारा किया गया तो वाहन को मोड़कर भागने का प्रयास किया जिस पर योजना के मुताबित मौजूद पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये दौड़ाकर पकड़ लिया गया तथा तलाशी के दौरान उक्त वाहन से लगभग 80 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर वाहन में सवार दो गांजा तस्कारों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों अभियुक्तों की पहचान क्रमशः अजीत चौबे उर्फ बाबा पुत्र शिवाकान्त निवासी सुहवल थाना जहनागंज आजमगढ़ व सच्चिदानन्द पुत्र रामजनम निवासी सिउरा थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर बताया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 267/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय तथा उक्त वाहन को एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया। उ0नि0 राहुल कुमार (थानाध्यक्ष चिरैयाकोट), उ0नि0 संजय सरोज (स्वाट प्रभारी द्धितिय), उ0नि0 बीके सिंह उ0नि0 अजय कमार, एचसीपी सेनापति, आरक्षी राकेश प्रताप, धर्मेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, राणप्रताप सिंह, जवाहर लाल व शत्रुधन यादव पुलिस बल ने बड़ें सुजबुज के साथ गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *