Home > पूर्वी उ०प्र० > बलरामपुर में हाकी क़े जादूगर मेजर ध्यान चंद क़े जन्मदिवस पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतियोगिता आयोजित

बलरामपुर में हाकी क़े जादूगर मेजर ध्यान चंद क़े जन्मदिवस पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतियोगिता आयोजित

रिपोर्टर संतोष गुप्ता

बलरामपुर ।स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर में हाकी क़े जादूगर मेजर ध्यानचंद जी क़े जन्मदिन को बड़े हर्षोल्लास क़े साथ मनाया गया । इस अवसर पर कई खेलो का आयोजन किया गया । एक ओर जहाँ यू पी क़े सी एम योगी आदित्यनाथ ने तुलसीपुर क़े आदिशक्ति मा पटेश्वरि पब्लिक स्कूल में फिट इंडिया मोमेंट का प्रदेश भर में शुभारंभ किया। वहीं जनपद मुख्यालय क़े स्पोर्ट्स स्टेडियम में मेजरध्यान चन्द क़े चित्र पर माल्यार्पण क़े बाद पुष्प अर्पित कर जन्म जयंती मनाया गया ।इस दौरान स्टेडियम में मौजूद 9 हाकी टीमों क़े मध्य हाकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर क़े संयोजकत्व में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि शबाना अली ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हूए खेल का शुभारंभ किया।
इस दौरान जिलाक्रीड़ाधिकारी एम एच चौधरी , माध्यमिक क्रीड़ा सचिव मो.हसन कुरेशी पूर्व सचिव अशोक यादव , रश्मि सिंह ,सईद अहमद , कमाल अहमद उपक्रीड़ाधिकारी बलरामपुर स्टेडियम , जाहिद अली वारसी उर्फ गोपी समाजसेवी सहित कई पूर्व खिलाड़ी खेल प्रेमी मौजूद रहे । इस दौरान 9 हाकी टीमों ने प्रतिभाग किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *