Home > पूर्वी उ०प्र० > मधुबन 50 जोड़े हुए एक-दुजे के

मधुबन 50 जोड़े हुए एक-दुजे के

मधुबन(मऊ)-स्थानीय तहसील क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शनिवार को मधुबन नगर पंचायत के उफरौली खेल के मैदान में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में 50 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोचार के बीच वर-वधू ने एक- दूसरे को वरमाला पहनाकर साथ-साथ जीने की कसमें खाई। दुल्हन को वस्त्र, पायल बिछिया सहित उसके खाते में निर्धारित धनराशि की जानी है। पूरा कार्यक्रम उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह व खण्ड विकास अधिकारी देव कुमार चतुर्वेदी की देखरेख में सम्पंन हुआ। इनमें नौ जोड़ों ने बौद्ध धर्म के तहत डा. भीमराव अंबेडकर के चित्र को साक्षी मानकर परिणय सूत्र में.बंध गए। वर-वधू को उपस्थित जन समूह ने सुखमय जीवन जीने का आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नेता भरत भैया, बब्लू ठठेरा, आलोक मल्ल, नगर पंचायत अध्यक्ष माधुरी मद्धेशिया, प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया, ब्लाक प्रमुख एश्वर्या यादव, प्रतिनिधि चन्द्रमणि, रमायन यादव, संजय सिंह, योगेश चतुर्वेदी, संजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *