Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक ब्लाक मुख्यालय सभागार में सम्पन्न हुआ

क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक ब्लाक मुख्यालय सभागार में सम्पन्न हुआ

 

मोहम्मद खालिद

खोडारे /मसकनवा गोण्डा :- क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक ब्लाक मुख्यालय सभागार में सम्पन्न हुआ। जिससें विभिन्न विकास के मदों करीब चार करोड का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख बिन्द्रा प्रसाद शुक्ला और संचालन रवि जायसवाल ने किया। बैठक की शुरुआत पिछले विकास कार्यों की पुष्टि से हुयी।मनरेगा योजना के क्रियान्वयन के लेबर बजट एवं कार्ययोजना का चयन अनुमोदन कार्यवाही चतुर्थ राज्य वित्त प्रधान मंत्री आवास योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विधवा वृदबैठक में मनरेगा के तहत तीन करोड़ और एक करोड़ रूपये चतुर्थ और चौदहवां राज्य वित्त के अंतर्गत कार्य योजना के प्रस्ताव की मंजूरी की गयी। क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश शुक्ल ने रानीजोत में सी सी रोड़ खडंजा, परसा उदयकर मिट्टी पोखरा निर्माण पुलिया, बहिराडीहा के शैलेन्द्र पाण्डेय खडंजा नाली, मनमीत सिंह ने खांले गांव पोखरे का सुन्दरी करण, राजेश्वरी देवी वीर पुर खडंजा सी सी रोड़ पप्पू शर्मा सकदरपुर मिट्टी पटाई, जय प्रकाश तिलया तालाब के सौन्दर्यौकरण, लाल मोहन करन पुर मिट्टी खडंजा कमला देवी मंडफ खडंजा गायत्री द्विवेदी नावर खास सी सी रोड़ की मांग की। वी डी ओं सर्वेश कुमार ने बताया कि विभिन्न योजनाओं का प्रस्ताव मिला है। योजनाओं का शुभारंभ किया जायेगा।वी डी सी सदस्य शीतलगंज राम प्रकाशग वर्मा की शिकायत पर वी डी ओ ने सचिव से कारण बताओ नोटिस दिया। जिला पंचायत सदस्य अभिमन्यु पटेल, सुरेश शुक्ला, जिला पंचायत प्रतिनिधि राकेश वर्मा,कनिकराम वर्मा विजय शंकर दूबे, राम मूरत वर्मा, हरिनारायण सिंह,राम प्रकाश वर्मा, राधेरमण प्रजापति, हरिश्चंद्र शुक्ल संतोष कुमार, सुधांशु वर्मा सहित अनेक लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *