Home > अपराध समाचार > कोतवाली मनकापुर क्षेत्र में फिर इंसानियत हुई शर्मसार

कोतवाली मनकापुर क्षेत्र में फिर इंसानियत हुई शर्मसार

गोण्डा से दीपक वर्मा की रिपोर्ट

मनकापुर गोण्डा:- जहां एक तरफ माननिय मुख्यमंत्री जी तीन तलाक पर रोक लगाने में कड़ी मसक्कत में लगे रहे वहीँ दूसरी तरफ उनकी ही जनता इससे उभरने के लिए नई तरकीब खोजती रही। कुछ इसी प्रकार का मामला कोतवाली मनकापुर क्षेत्र का है जहां महज़ कुछ दहेज के पैसों व वस्तुओं के कारण जान युवती को अपना जान गवाना पड़ा।

क्या है पूरा मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद गोण्डा के थाना तरबगंज में आने वाले क्षेत्र के ग्राम गौनाही के निवासी इसहाक ने अपनी पुत्री जहरुनिशा उम्र लगभग 24 वर्ष का विवाह मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम हरनाटायर के मजरे धुनयनपुरवा के निवासी इलियास पुत्र मोहम्मद सफी के साथ 24 मई 2012 को मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ हुआ था। जहरुल निशा को ससुराल जनों द्वारा दहेज के लिये दिन प्रतिदिन प्रताड़ित करते हुए आये दिन मारा पीटा जाता था ।

ग्रामीणों के माध्यम से परिजनों की मिली सूचना

रविवार को गांव के एक व्यक्ति ने फोन पर जहरुल के परिजनों को बताया कि जहरुल निशा के ससुराल वालो ने उसे मार डाला है। सूचना मिलते ही जहरुल निशा के परिजन इलियास के घर धुनियपुरवा पहुंचे जहां देखा कि जहरुल निशा एक चारपाई पर मृत्यु पड़ी है और गले में रस्सी का निशान पड़ा हुआ है।परिजनों ने मामले की मनकापुर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर मनकापुर कोतवाली पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया।

लड़की के भाई ने पांच लोगो के विरुद्व मुकदमा करवाया

प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सरोज ने बताया कि मृतका के भाई ने तहरीर दी है जिसमे इलियास (पति), जरीना, तजिन बानो(ननद), पुत्रीगण अली अहमद , फातिमा(सास) अली अहमद (ससुर) के विरूद्व दहेज के लिये प्रताड़ित समेत विभिन्न धाराओ में प्राथमिक मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाल साहब ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पीएम रिर्पोट के उपरात सीओ साहब जांच करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *