Home > पूर्वी उ०प्र० > जमीनी विवाद में चली गोली अधेड़ किसान घायल

जमीनी विवाद में चली गोली अधेड़ किसान घायल

विरेन्द्र प्रजापति

मधुबन(मऊ)-स्थानीय थाना क्षेत्र के खड़िच्चा गांव में रविवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद एक पंक्ष ने दुसरे पंक्ष के अधेड़ व्यक्ति को गोली मारकर मौके से फरार हो गया। घायल व्यक्ति को आनन फानन में समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतहपुर मंडाव मे भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने हालात को गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन के तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। थाना क्षेत्र के खड़िच्चा गांव के 65 वर्षीय निवासी धारा यादव एक किसान हैं और खेतीबारी करके अपने परिवार का पालन पोषण करके जीवन यापन करते हैं। इनका पड़ोस में रह रहे इन्द्रदेव से काफी समय से जमीनी विवाद चला आ रहा था। रविवार की देर शाम साढे आठ बजे दोनों पंक्षो में कहासुनी होने लगीं। कहासुनी में इन्द्रदेव के तरफ से एक ने गोली चला दिया। जिससे दुसरे पंक्ष के 65 वर्षीय धारा यादव के दाहिने हाथ में गोली लग गई। गोली लगते ही अधेड़ लहुलूहान हो गया और जमीन पर गिरकर तड़फड़ाने लगा। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े ग्रामीणों को आते देख हमलावर मौके से भाग निकले। ग्रामीणों की मदत से परिजनों ने आनन फानन में समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हालात को गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन के तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की छानबीन में जुट गई। वहीं गोली चलने से पुरें गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *